जयपुर। राजस्थान भाजपा का बड़ा सियासी मंथन गुजरात में होने जा रहा है। गुजरात के केवड़िया में पांच से सात मई तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा, जिसमें सत्ता व संगठन दोनों शामिल रहेंगे। प्रदेश के सभी भाजपा विधायक, मंत्री व सांसद को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी शिविर में शामिल होंगे।
भाजपा ने राजस्थान के सभी सांसदों, विधायकों व मंत्रियों को विशेष प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। ये जनप्रतिनिधि अधिक बेहतर तरीके से अपने क्षेत्र में काम सके, इसके लिए आगामी पांच से सात मई तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया है। यह शिविर जनप्रतिनिधियों को क्षेत्रीय कार्यों में और प्रभावी बनाने के लिए मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्रदान करेगा। केवड़िया में टेंट सिटी में यह आवासीय शिविर आयोजित होगा, जिसके लिए प्रदेश के नेताओं को प्रमुख जिम्मेदारियां दी गई है।
ठस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी को प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख, मंजू बाघमार और ओमप्रकाश भड़ाना को वर्ग सह प्रमुख नियुक्त किया, सांसद दामोदर अग्रवाल को कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। सांसद मन्नालाल रावत व राज्य मंत्री गौतम दक कार्यक्रम सह-प्रमुख, एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल को प्रबंध प्रमुख, श्रवण बगड़ी व धवलभाई को प्रबंध सह प्रमुख का दायित्व दिया गया।
इन प्रमुख नेताओं के अलावा जितेंद्र गोठवाल, ओपी भड़ाना, अपूर्वा सिंह, मनीष पारीक, अजय विजयवर्गीय व मिथिलेश गौतम को भी विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, श्रवण बगड़ी, जितेंद्र गोठवाल व मनीष पारीक दो दिन पहले गुजरात दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने प्रशिक्षण शिविर स्थल का जायजा लेकर तैयारियों को देखा। भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंच, पांडाल व परिवहन जैसी कई व्यवस्थाओ की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है।
यह भी पढ़े: राजस्थान मौसम अलर्ट: जयपुर में बारिश-ओलावृष्टि, जैसलमेर-भीलवाड़ा में तेज बरसात, 30 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
शिविर को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल सन्तोष का मार्गदर्शन मिलेगा। इनके अलावा कई शीर्ष नेता इस शिविर में पहुंच सकते हैं। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के निमित दिल्ली में प्रशिक्षण प्रमुखों की 2 दिवसीय मीटिंग दिल्ली में 22 व 23 अप्रैल को राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित हुई थी। इसी बैठक में प्रदेश के नेताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई थी।