बून्दी। कापरेन थाना क्षेत्र के कोडक्या गांव मे मंगलवार रात आयोजित भजन सन्ध्या मे बैठे बनवारी लाल मीणा (Banwari Lal Meena sitting in Bhajan Sandhya) पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के तेजमल गुर्जर द्वारा कुल्हाडी से हमला करने के मामले ने राजनैतिक रूप ले लिया है और मतदान से पूर्व जातिगत विवाद गहरा गया है। गुंजल ने पुलिस अधीक्षक से मतदान से पुर्व वास्तविक सच्चाई सामने लाने की मांग की।
घायल बनवारी पर हुये हमले के बाद गुरूवार शाम कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल (Congress candidate Prahlad Gunjal), कांग्रेस नेता नरेश मीणा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा ने पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना से मुलाकात कर शाम तक पुलिस की और से बनवारी मीणा पर तेजमल गुर्जर द्वारा हमला करने के कारणो का खुलासा करने और घटनाक्रम के पिछे साजिश मे कौन कौन शामिल है उनके नाम सार्वजनिक करने की मांग की गई है।

गुंजल ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि आरोपी व घायल मे रंजिश पुरानी है पर चुनाव के समय ही आरोपी को अज्ञात लोगो द्वारा भड़काकर हमला करवाया गया जिससे गुर्जर समाज के प्रति जातिगत विद्वेष बढे और मतदान प्रभावित हो। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान कंाग्रेस प्रत्याशी गुंजल ने पुलिस पर सरकार के दबाव मे काम करने का आरोप लगाते हुये कोटा के अस्पताल मे भर्ती घायल की हत्या की आशंका भी प्रकट की है।
पुलिस अधीक्षक से बातचीत के दौरान कंाग्रेस नेता नरेश मीणा की तीखी बहस हो गई इससे बातचीत का महौल बिगड गया। परन्तु मौके की नजाकत को समझते हुये कंाग्रेस प्रत्याशी गुंजल ने स्थिति को बिगडने से बचा लिया। इस दौरान पीसीसी सदस्य आनंदीलाल मीना, संदीप पुरोहित, अरबन बैक चेयरमेन सत्येश शर्मा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, रामदत मीणा आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े : जन संघर्ष- जन समर्थन यात्रा निकाल कर मांगे वोट, गुंजल बोले- चुनाव आयोग की चुप्पी आश्चर्यजनक
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफतार
दस माह पूर्व से चल रही आपसी रंजिश के बाद मंगलवार रात को कोडक्या निवासी बनवारी लाल मीणा पर हमला करने के आरोपी तेजमल गुर्जर को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफतार कर लिया है जिससे पूछताछ जारी है व कुल्हाडी से हमले मेे घायल बनवारीलाल मीणा का कोटा मे उपचार चल रहा है।