in

बूंदी जिले के साढे आठ लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

More than eight and a half lakh voters of Bundi district will exercise their franchise, voting will be held from 7 am to 6 pm.

बून्दी। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले की तीनों विधानसभाओं में शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 906 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा (Voting will take place at 906 polling stations from 7 am to 6 pm)। जिले में 8 लाख 69 हजार 329 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 43 हजार 845 पुरूष व 1 लाख 32 हजार 416 महिला, बूंदी विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 59 हजार 169 पुरूष व 1 लाख 53 हजार 178 महिला तथा केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 45 हजार 205 पुरूष व 1 लाख 35 हजार 514 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी। इसके अलावा थर्ड जेण्डर मतदाता भी मतदान करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए इस बार मतदान केन्द्रों को तैयार किया गया है वहीं दिव्यांग मतदाताओं की सुगमता के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।

906 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
बूंदी जिले में 906 मतदान केंद्र बनाए गए है। हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में 285 मतदान केन्द्र, केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 295 तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 326 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 17 अतिरिक्त मतदान केन्द्र शामिल है।

मतदान समाप्ति के समय शाम 6 बजे तक जो भी मतदाता मतदान केन्द्र में मतदान के लिए कतारबद्ध या एकत्र रहेंगे, उन्हें मतदान केन्द्र के भीतर लेकर समय समाप्ति पर मतदान केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा। मतदान केन्द्रों में मौजूद सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर दिया जाएगा।

निर्वाचन प्रावधानों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
मतदान के दौरान मतदान केंद्रों के 100 मीटर एवं 200 मीटर के दायरे में विशेष हिदायत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई हैं। प्रावधानों के उल्लंघन पर निर्वाचन प्रावधानों के तहत कार्रवाई होगी। मतदान के दौरान निर्वाचन नियमों के तहत मतदान केन्द्र के एक सौ मीटर के भीतर प्रचार करना निषिद्ध होगा। कोई भी व्यक्ति, जो ऐसा करता है, पुलिस द्वारा वांरट के बिना गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके अलावा मतदान केन्द्र से 200 मीटर के परिक्षेत्र में कोई भी चुनाव अभ्यर्थी अपना चुनाव बूथ नहीं लगा सकेंगे।

अनाधिकृत प्रवेश पर रहेगी रोक
मतदान केन्द्रों में किसी कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मतदान केन्द्रों में अधिकृत प्रवेश पत्र के साथ ही प्रवेश किया जा सकेगा। मतदान के दौरान कोई भी व्यक्ति या मतदानकर्मी मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मतदान केन्द्र में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी अधिकृत व्यक्तियों द्वारा ही की जा सकेगी, लेकिन इसमें मतदान कंपार्टमेंट के दूर से ही चित्र लेना होगा, ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे।

यह भी पढ़े : मतदान दलों की रवानगी, कोटा में 1507, बूंदी के 906 बूथ पर होगी वोटिंग, 20 लाख से ज्यादा मतदाता करेगें वोटिंग

वास्तविक मतदान से पहले होगा मॉक पोल
लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान से पूर्व बनावटी मतदान किया जाएगा। यह मतदान शुरू होने के एक घंटे पहले मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में होगा। उस समय यदि कोई भी मतदान अभिकर्ता उपस्थित नहीं हो या केवल एक ही मतदान अभिकर्ता उपस्थित हो तो पीठासीन अधिकारी 15 मिनट तक अन्य मतदान अभिकर्ता का इन्तजार करेंगे। इसके बाद मॉक पोल कर लेंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Departure of polling parties, voting will be held at 1507 booths in Kota, 906 booths of Bundi, more than 20 lakh voters will vote.

मतदान दलों की रवानगी, कोटा में 1507, बूंदी के 906 बूथ पर होगी वोटिंग, 20 लाख से ज्यादा मतदाता करेगें वोटिंग

People are voting with enthusiasm, 28.30 percent voting took place till 11 am, see moment-to-moment updates.

उत्साह से हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक 65.38 प्रतिशत हुई वोटिंग, देखें पल-पल का अपडेट