चित्तौड़गढ़। जिले के डूंगला इलाके में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सड़क किनारे बने एक गड्डे में भरे बारिश के पानी में डूब जाने से चार मासूम छात्राओं की मौत हो गई। हादसे के बाद छात्राओं के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। हादसे की शिकार हुई चारों छात्राएं 12 से 15 वर्ष की उम्र की थी, हादसे के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को दोपहर में हुआ। वहां उस समय बिलोदा गांव के स्कूल से चार छात्राएं (Four Girl Students) अपने घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के पास सड़क के किनारे बने गड्डे में बारिश का पानी भरा (Pit Filled With Rain Water) हुआ। एक छात्रा का पांव उस गड्डे में चला गया तो वह उसमें गिर गई। यह देखकर उसके साथ की तीनों छात्राओं ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन एक के बाद एक वे तीनों भी उसमें गिरी, बाद में चारों छात्राएं पानी में समां गईं (All four girl students drowned in the water)।
यह भी पढ़े : महिला रोती- बिलखती रही, जेठ बेरहमी से पीटता रहा, वीडियों वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को गड्डे से निकालकर तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां अस्पताल में डॉक्टर्स ने चारों छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को घटना का पता चला तो कोहराम मच गया वे सभी दौड़कर अस्पताल पहुंचे। छात्राओं की मौत की बात सुनते ही परिजन बिलख पड़े। लोगो को जानकारी लगी तो ग्रामीणों की भारी भीड़ जामा हो गई। ग्रामीणों ने बमुश्किल छात्राओं के परिजनों को संभाला।