राजस्थान के पाली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले (Convoy of former Chief Minister Vasundhara Raje) के साथ हुए हादसे ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्थाओं और यातायात के नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हादसे में पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी (बोलेरो) अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुई। बोलेरो गाड़ी में सवार छह पुलिसकर्मियों में से तीन घायल (Three injured) हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे का विवरण
यह घटना बाली और कोट बालियान के बीच की है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने करीबी सहयोगी ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने मुंडारा गांव जा रही थीं। काफिले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई (Bolero vehicle suddenly went out of control and overturned)। यह घटना एकदम अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। हालांकि, गनीमत रही कि इस दुर्घटना में वसुंधरा राजे पूरी तरह सुरक्षित (Vasundhara Raje is completely safe in the accident) रहीं। हादसे के तुरंत बाद वह घटनास्थल से जोधपुर की ओर रवाना हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा-
भाजपा नेता राकेश परिहार, जो काफिले का हिस्सा थे, ने हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि बोलेरो गाड़ी उनके वाहन के ठीक आगे चल रही थी। दुर्घटना होते ही उन्होंने तुरंत वाहन रोककर सभी घायलों की सहायता की।

पुलिस की जांच और सुरक्षा उपाय
यह घटना पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुई, जहां भाजपा पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे का स्वागत भी किया था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बोलेरो गाड़ी पलट गई। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या गाड़ी की गति अधिक थी या अन्य किसी वजह से यह हादसा हुआ।
राजस्थान में राजनीतिक काफिलों के हादसे
यह पहली बार नहीं है जब राजस्थान में किसी राजनीतिक नेता के काफिले के साथ हादसा (Accident with convoy) हुआ हो। कुछ समय पहले, 11 दिसंबर 2024 को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी प्रकार, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के काफिले के साथ भी एक हादसा हुआ था, जब शराब के नशे में एक ट्रक ड्राइवर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। हालांकि, उस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।
यह भी पढ़े: राजस्थान में ओलो के साथ हो सकती है बारिश, बदलते मौसम ने बढ़ाई लोगों की चिंता
भावुक क्षण- वसुंधरा राजे से मिलने आई महिला
हादसे के बाद, बालोतरा जिले के अराबा गांव में एक भावुक घटना घटी, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। एक महिला, रामी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलते ही भावुक हो गई और उन्हें गले लगाकर रोने लगी। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के दिलों को छू गया। वसुंधरा राजे ने महिला को प्यार से शांत कराया और उसके आंसू पोंछते हुए पूछा कि वह क्यों रो रही है। रामी देवी ने जवाब दिया कि उसका कोई काम नहीं था, बस वह वसुंधरा राजे से मिलने आई थी। उसने कहा, आपसे मिलने की खुशी में मेरी आंखों से आंसू बह निकले। आप सभी महिलाओं का गर्व हैं। इस वाकये ने वसुंधरा राजे के प्रति लोगों के भावनात्मक लगाव को दर्शाया।