in

बिरयानी खाओ और 1 लाख जीतो! यहां हो रहा तगड़ा कंपटीशन, क्या आप कर पाएंगे ये शर्त पुरी?

Eat Biryani and Win 1 Lakh! There is strong competition here, will you find this condition fulfilled?

नई दिल्ली। दुनियाभर में और खासकर भारत में बिरयानी को शौकीनों की कमी नहीं है। बहुत से लोग आम बातचीत में कहते हैं कि बिरयानी तो मुझे बहुत पसंद है, मैं चुटकियों में एक प्लेट निबटा देता हूं। हालांकि, इस बात में कितनी हवाबाजी और कितनी सच्चाई है, ये तो इंसान की खुराक पर ही डिपेंड करता है।

लेकिन हाल में तमिलनाडु के कोयंबटूर में ऐसे लोगों के लिए अनोखी ही प्रतियोगिता चल पड़ी है। यहां के बोचा एक्सप्रेस ट्रेन होटल में (Bocha Express Train Hotel) एक बिरयानी कॉन्टेस्ट (Biryani Contest) रखा गया जहां बिरयानी खाने पर इनाम दिया जा रहा है।

दरअसल, होटल के प्रबंधन ने घोषणा की है कि अगर कोई ग्राहक 30 मिनट के भीतर 6 प्लेट बिरयानी खाने की क्षमता रखता है तो उसे इनाम में एक लाख रुपये दिया जाएगा। लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार 6 प्लेट वाली प्रतियोगिता के अलावा 4 प्लेट बिरयानी खाने पर 25 हजार और 5 प्लेट खाने पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया है।

इस ऐलान के बाद से होटल में बिरायानी खाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने रेस्टोरेंट का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें ढेरों लोग लाइन से बैठे बिरयानी खाते दिख रहे हैं। हालांकि, इस बीच ये भी खबर आई है कि कोयंबटूर (Coimbatore) पुलिस ने रेस्तरां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अनधिकृत बिरयानी प्रतियोगिता (Biryani Contest) आयोजित करने से इलाके में ट्रैफिक जाम और सार्वजनिक उपद्रव हुआ।

यह भी पढ़े : पैसे बचा कर रखें! जल्द ही मार्केट में आ रही हैं ये 4 शानदार कॉम्पैक्ट SUV, कीमत 10 लाख से भी कम

बता दें, इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कोई पहली बार नहीं हो रहा है। कुछ समय पहले पुणे के एक होटल में भारी भरकम बुलेट थाली खाने पर बुलेट बाइक इनाम में दी जा रही थी, इसके अलावा भी ऐसे कई आयोजन देखे गए हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Chairman Saroj Aggarwal duly took charge, people gathered to welcome him.

सभापति सरोज अग्रवाल ने विधिवत रूप से संभाला पदभार, स्वागत करने वालों का लगा तातां

Rajasthan: 4 girl students drowned together in a pit filled with rain water, all four friends died

Rajasthan : बारिश के पानी से भरे गड्डे में एक साथ डूबी 4 छात्राएं, चारों सहेलियों की मौत