in

18 साल बाद लापता हुई पहली पत्नी जीवित मिली, दूसरी ने 16 शृंगार देकर पति को भोजा अपना घर आश्रम

The first wife, who went missing after 18 years, was found alive, the second gave 16 adornments to her husband and offered her home to the ashram.

भरतपुर। अपना घर आश्रम में शनिवार को रिश्ते, इंसानियत और प्यार का एक अनूठा दृश्य देखने को मिला। आश्रम में शनिवार को कर्नाटक के गांव मटौली निवासी शिवलिगप्पा 16 शृंगार का सामान लेकर पहुंचे और 18 साल बाद मिली पत्नी को आश्रम में ही सिंदूर का टीका लगाकर, मंगलसूत्र, कंगन, झुमके, बाली और वस्त्र पहनाए। उसके बाद खुशी-खुशी अपने साथ घर लेकर गए। आश्चर्य की बात यह है कि शिवलिगप्पा को ये 16 शृंगार का सामान उनकी दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी के लिए भिजवाया। शिवलिगप्पा ने अपनी पहली पत्नी को मृत समझकर तीन बच्चों की परवरिश के लिए दूसरी शादी कर ली थी।

अपना घर आश्रम के सचिव बसंतलाल गुप्ता ने बताया कि महिला प्रभुजी ललिता 2013 में चेरिटेबल ट्रस्ट सूरत में रेस्क्यू की गई थी और स्थान अभाव के कारण अपना घर भरतपुर में भर्ती कराया था। इनका तभी से उपचार चल रहा था, इनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर इन्होंने अपना पता बताया और इनके बताए गए पते पर पुलिस के माध्यम से संपर्क किया गया। कर्नाटक से आश्रम पहुंचे पति शिवलिगप्पा ने बताया कि जब ललिता घर से निकली थी, तब घर पर उनके दो बेटे और एक छोटी बेटी थी। काफी तलाशने के बाद भी ललिता नहीं मिली, यहां तक की सभी ने उन्हें मृत समझ लिया था। ऐसे में बच्चों की परवरिश के लिए शिवलिगप्पा ने महानंदा के साथ दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी महानंदा (Second wife Mahananda) ने इन तीनों बच्चों की परिवरिश की पढ़ा लिखाकर बड़ा किया। बेटी की शादी कर दी और दोनों बेटे नौकरी करते हैं।

ललिता के जीवित होने की सूचना लेकर जैसे ही पुलिस वाले घर पहुंचे तो भरोसा ही नहीं हुआ कि पहली पत्नी जिंदा (First wife Alive)है। वीडियो कांफ्रसिंग से बात कर सत्यापन किया गया। यह बात शिवलिगप्पा ने अपनी दूसरी पत्नी महानंदा को बताई। पता चलते ही सभी लोग खुश हो गए। दूसरी पत्नी और बच्चों ने कहा उन्हें अभी जल्दी लेकर आओ। इसमें सबसे ज्यादा खुशी दूसरी पत्नी महानंदा को हो रही थी। महानंदा ने अपने पति से कहा की आप दीदी ललिता को लेने जाएं तो यह श्रृंगार का सामान मंगलसूत्र, झुमके, बाली, कंगन, वस्त्र (makeup accessories mangalsutra, earrings, earrings, bracelets, clothes) आदि दे रही हूं। आप भरतपुर जाकर पहनाएं एवं पूरी रस्म के साथ दीदी को घर लेकर आएं।

यह भी पढ़े : महिला रोती- बिलखती रही, जेठ बेरहमी से पीटता रहा, वीडियों वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन

शनिवार को शिवलिगप्पा का 18 साल पूर्व बिछुडी पत्नी ललिता से अपना घर आश्रम (Apna Ghar Ashram) में मिलना हुआ। पति ने अपनाघर में आकर ललिता को एक बार फिर मंगलसूत्र पहनाया, सिंदूर से मांग भरी, कंगन, कानों के झुमके व नाक में बाली भी पहनाई। वहीं लाल रंग की साड़ी एवं श्रृंगार आदि का जो भी सामान लेकर आए थे वह पहनाया। जिस तरह से नवविवाहिता को पहली बार घर ले जाते हैं शिवलिगप्पा उसी तरह खुशी खुशी अपनी पहली पत्नी ललिता को आश्रम से अपने साथ गांव मटौली, थाना अफजलपुर, जिला गुलबर्गा, कर्नाटक के लिए रवाना हुए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan: 4 girl students drowned together in a pit filled with rain water, all four friends died

Rajasthan : बारिश के पानी से भरे गड्डे में एक साथ डूबी 4 छात्राएं, चारों सहेलियों की मौत

Kalyugi father killed his own 10 month old innocent son by throwing him on the ground on his head

कलयुगी पिता ने अपने ही 10 माह के मासूम पुत्र की सिर के बल जमीन पर पछाड़ कर दी हत्या