in ,

टोंक के लिए पायलट की पहलः राज्यसभा सांसदों से स्वीकृत कराए 2 करोड़ रुपये, होंगे कई विकास कार्य

Pilot initiative for Tonk: Rs 2 crore approved by Rajya Sabha MPs, many development works will be done

टोंक, (चेतन वर्मा)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक के विधायक सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए दो राज्यसभा सांसदों से 2 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करवाई है। इस निधि से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने 1.5 करोड़ रुपये और मुकुल वासनिक ने 50 लाख रुपये का योगदान दिया है। पायलट ने यह राशि टोंक शहर के ड्रेनेज सिस्टम (Drainage System) के रखरखाव और धन्ना तलाई के विकास कार्यों (Development works of Dhanna Talai) के लिए जुटाई है। इसके साथ ही, पायलट ने गांवों और ढाणियों का दौरा भी किया और सभी क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण की घोषणा की है।

2028 चुनाव की तैयारी में जुटे सचिन पायलट

2018 में टोंक से अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने उपमुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया था। उस समय वे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। हालांकि, 2020 में अशोक गहलोत के साथ मतभेदों के कारण उन्हें उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया था। 2023 में पायलट ने फिर से टोंक सीट से चुनाव लड़ा और अजित सिंह मेहता को 29,000 से अधिक मतों से हराया। अब, पायलट ने 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारी (Preparation for 2028 assembly elections) शुरू कर दी है। इस दिशा में उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए दो राज्यसभा सांसदों से धनराशि (Money from two Rajya Sabha MPs) लेकर विभिन्न परियोजनाओं को आरंभ कर दिया है।

निरंतर जनसम्पर्क और विकास पर जोर

सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र का नियमित दौरा करते रहते हैं। हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान किसानों के खेत पानी में भर गए थे, जिसके बाद पायलट ने मेहंदवास से लेकर बरवास तक का दौरा (Pilot toured from Mehndwas to Barwas) कर किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। पायलट युवाओं के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं और वे अक्सर कहते हैं कि “हवा, पानी और नोजवान अपना रास्ता खुद तलाश लेते हैं।”

यह भी पढ़े : सचिन पायलट के विरूद्व दिये बयान के खिलाफ एनएसयूआई ने कलेक्ट्रट पर किया प्रदर्शन

सचिन पायलट की यह सक्रियता और विकास पर जोर (Emphasis on Development) आगामी चुनावों में उनकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है, जहां वे अपने क्षेत्र के हर नागरिक के हितों की रक्षा और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kalyugi father killed his own 10 month old innocent son by throwing him on the ground on his head

कलयुगी पिता ने अपने ही 10 माह के मासूम पुत्र की सिर के बल जमीन पर पछाड़ कर दी हत्या

Signs of rise in stock market next week, Sahaj Aggarwal of Kotak Securities advised to buy these stocks.

शेयर मार्केट में अगले सप्ताह उछाल के संकेत, Kotak Securities के सहज अग्रवाल ने दी ये स्टॉक खरीदने की सलाह