चित्तौड़गढ़। राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में पंचायत भवन का निरीक्षण करते समय मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले के बाद उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया, लेकिन डॉक्टरों की त्वरित देखभाल के बाद उनकी स्थिति सामान्य हो गई।
घटना कैसे घटी?
दरअसल, मंत्री मदन दिलावर (Minister Madan Dilawar) भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति में शौचालय का निरीक्षण कर रहे थे, जब शौचालय में लगे मधुमक्खियों के छत्ते से अचानक मधुमक्खियों ने उनके गले और दाएं हाथ पर डंक मार दिए (Suddenly bees from the hive stung him on his neck and right hand)। इसके बाद मंत्री जी तेजी से दौड़ते हुए बाहर निकले, जहां उनके साथ मौजूद स्टाफ ने तुरंत उन्हें संभाला और उनके शरीर से मधुमक्खियों के डंक निकाले।
तुरंत मिली मेडिकल सहायता
मंत्री दिलावर को तुरंत पंचायत समिति प्रधान कार्यालय ले जाया गया, जहां बीसीएमओ डॉ. अनिल जाटव के नेतृत्व में दो डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर उनका इलाज किया। डॉक्टरों ने मंत्री जी को इंजेक्शन लगाया और उनकी स्थिति की जांच की। मंत्री के स्वास्थ्य में जल्द ही सुधार आया और वह सामान्य रूप से अपना दौरा जारी रखने के लिए श्रीपुरा गांव रवाना हो गए।

सफाई व्यवस्था पर सख्त रुख
मदन दिलावर ने निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में गड़बड़ियों को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, अगर कोई सरपंच सफाई के लिए बजट की कमी की बात करता है, तो मुझे उसका नाम बताएं। मैं तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दूंगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर पंचायत को सालाना 12 लाख रूपये सफाई के लिए मिलते हैं, और जहां भी सफाई में लापरवाही मिलेगी, तुरंत कार्रवाई होगी।
कांग्रेस पर हमला
क्षेत्र में जर्जर स्कूलों के बारे में एक सवाल के जवाब में, दिलावर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था को नुकसान हुआ है। उन्होंने पेपर लीक और घोटालों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की नाकामियों की वजह से वर्तमान सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े: FSTP घोटाले की जांच के आदेश: पूर्व मंत्री धारीवाल और करीबी अफसरों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट तुरंत मंगवाई है और इनकी मरम्मत के लिए बजट में100 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।