in ,

Jaipur Gangrape Case: चलती बोलेरो में युवती से 4 बदमाशों ने किया गैंगरेप, फिर बीच सड़क फेंक हुए फरार

Jaipur Gangrape Case: 4 miscreants gang-raped a girl in a moving Bolero, then threw her in the middle of the road and fled.

Jaipur Gangrape Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवती का अपहरण कर चार युवकों ने उसे चलती बोलेरो में गैंगरेप का शिकार बनाया। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे जयपुर शहर को हिला कर रख दिया है। जिसके चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है।

बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में यह भयावह वारदात हुई। पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उनकी बेटी रात 12 बजे से लापता थी। इसके बाद करीब एक घंटे बाद, रात 1 बजे, युवती को लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया गया (The girl was thrown on the roadside in a bleeding state)। आरोपियों ने चलती बोलेरो से उसे फेंका (threw him from the moving Bolero), जिसे देखकर परिवार और स्थानीय लोग सन्न रह गए।

पीड़िता की चीखें नहीं सुन सके लोग

युवती के पिता ने बताया कि बोलेरो गाड़ी की आवाज सुनकर जब वे बाहर निकले, तो उनकी बेटी खून से सने कपड़ों में बेहोश पड़ी थी। सिर और कान से खून बह रहा था, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर थी। परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में भर्ती किया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

जयपुर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की। डीसीपी नॉर्थ राशि डूडी डोगरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो आरोपियों कुंदन मीणा और रामअतार मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक बोलेरो और एक बाइक भी बरामद की गई है। दो अन्य आरोपी दीपक मीणा और गिर्राज मीणा की तलाश जारी है। पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

घटना की पूरी कहानी
युवती ने अपने पिता को रोते हुए बताया कि किस तरह चारों आरोपियों ने उसका अपहरण किया (The four accused kidnapped her) और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर बलात्कार किया (Raped)। युवती की हालत बेहद खराब थी और उसे तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस का कहना है-
जयसिंहपुरा खोर थाना के एसएचओ राजेश कुमार मीना ने कहा कि पीड़िता अभी भी बेहोश है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। शुरुआती जांच में यह पता चला कि युवती रात को परिवार के सोने के बाद घर से बाहर निकली थी, तभी आरोपियों ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े: राजस्थान के शिक्षा मंत्री पर मधुमक्खियों ने किया हमला, निरीक्षण के दौरान घटी घटना, स्वास्थ्य स्थिर

घटना से शहर में हड़कंप
यह घटना जयपुर शहर में कोहराम मचा चुकी है। जयपुर जैसे बड़े शहर में इस प्रकार की घटना ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Education Minister of Rajasthan was attacked by bees, incident happened during inspection, health stable

राजस्थान के शिक्षा मंत्री पर मधुमक्खियों ने किया हमला, निरीक्षण के दौरान घटी घटना, स्वास्थ्य स्थिर

Noel Tata becomes Ratan Tata's successor, will take over the responsibility of Chairman of Tata Trust

Noel Tata बने रतन टाटा के उत्तराधिकारी, संभालेंगे टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन की जिम्मेदारी