in ,

शादी समारोह में गए बूंदी के 23 वर्षीय युवक की हार्टअटैक से चित्तौड़गढ़ में मौत, बहन की भी बिगड़ी तबियत

23 year old youth from Bundi, who went to wedding ceremony, died of heart attack in Chittorgarh, sister's health also deteriorated.

बूंदी/चित्तौड़गढ़़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव में शादी की खुशियां उस वक्त काफूर हो गई (The happiness of marriage was ruined at that time) जब शादी समारोह में शामिल होने आए 23 वर्षीय युवक की हार्टअटैक से मौत (23 year old youth dies of heart attack) हो गई। अपनी भुआ की लड़की के ससुराल में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया युवक बूंदी जिले के हटट्ीपुरा निवासी है। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर, युवक की मौत की खबर से उसकी बहन की भी तबियत बिगड़ गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बूंदी के हटट्ीपुरा निवासी मुकेश चौधरी (23) पिता रामेश्वर चौधरी अपने परिवार के साथ अपनी बुआ की लड़की के ससुराल शादी में 20 जनवरी को चित्तौड़ जिले के बिलौधा गांव में गया था। शादी समारोह के सभी आयोजन खुशी खुशी चल रहे थे, 20 जनवरी को समारोह में भोजन करने के बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ बातचीत कर रहा था, इसी दरमियान उसकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया।

मृतक मुकेश चौधरी को चित्तौड़ जिले के श्री सांवलिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया, मुकेश चौधरी की 20 जनवरी रात्रि 11 बजे करीब हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जिस जिसके बाद चित्तौड़ जिले के थाना शंभूपुरा पुलिस ने 21 जनवरी को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिसका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा हटट्ीपुरा गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक मुकेश चौधरी के बहन भी है।

यह भी पढ़ेशराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे जीप, हादसे में पांच की मौत

जानकारी के अनुसार मुकेश चौधरी अपने पिता का इकलौता पुत्र था, और पुत्री है। पुत्र मुकेश चौधरी की 4 साल पहले शादी हुई थी, इस घटना के बाद परिवार में कोहरा मच गया है, इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है, मुकेश चौधरी गांव में ही चाय की होटल चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। अब इकलौते कमाने मुकेश चौधरी की हार्ट अटैक से मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उसके बुजुर्ग पिता पर आ चुकी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Lord's life consecration took place in Shri Ram temple of Ayodhya, see the divine and grand form of Ramlala.

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुई भगवान की प्राण प्रतिष्ठा, रामलला के दिव्य-भव्य स्वरूप का करें दर्शन

Young lover beaten to death due to love affair, deceased's friend also seriously injured

बूंदी Love Affairs: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युवक की पीटपीट कर हत्या, मृतक का दोस्त भी हुआ गंभीर घायल