in

बूंदी Love Affairs: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युवक की पीटपीट कर हत्या, मृतक का दोस्त भी हुआ गंभीर घायल

Young lover beaten to death due to love affair, deceased's friend also seriously injured

बूंदी। जिले के दबलाना थाना क्षेत्र में एक युवक की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी (The young man was beaten to death by the villagers), जबकि उसके दोस्त को गंभीर घायल कर दिया (Seriously injured a friend)। घायल का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वही पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज (Case of murder registered on the report of family members) कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग (love affairs) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दबलाना थाना क्षेत्र के रेन गांव के माजरा राधापुरा में जागरण का आयोजन किया गया था, जहां गुजरिया का खेड़ा देई निवासी नरेंद्र कुमार गुर्जर (22) पुत्र महादेव गुर्जर अपने दोस्त फजलपुरा निवासी जुगराज पुत्र हरलाल गुर्जर के साथ गया हुआ था। जागरण के बाद नरेंद्र गांव में ही स्थित अपनी किसी प्रेमिका (lover) के घर चला गया, जुगराज को बाहर निगरानी के लिए बेठा दिया जिसकी जानकारी सुबह युवती परिजनों को लगी तो उन्होंने नरेंद्र और जुगराज के साथ जमकर मारपीट कर दी और दोनों को गाँव के बाहर फेंक दिया । इस मारपीट में नरेंद्र और जुगराज गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल लाकर भर्ती कराया।

यह भी पढ़ेशादी समारोह में गए बूंदी के 23 वर्षीय युवक की हार्टअटैक से चित्तौड़गढ़ में मौत, बहन की भी बिगड़ी तबियत

गंभीर घायल नरेंद्र गुर्जर ने इलाज के दौरान कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। जबकि मृतक के दोस्त जुगराज का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सुबह करीब 6ः30 बजे पुलिस को सूचना मिली, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का पोटस्मार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

23 year old youth from Bundi, who went to wedding ceremony, died of heart attack in Chittorgarh, sister's health also deteriorated.

शादी समारोह में गए बूंदी के 23 वर्षीय युवक की हार्टअटैक से चित्तौड़गढ़ में मौत, बहन की भी बिगड़ी तबियत

This is how the plan to dig a tunnel in Jaipur and rob a bank and jewelery showroom was revealed.

जयपुर में सुरंग खोद दो बैंक और ज्वैलरी शोरूम लूट की योजना का ऐसे हुआ खुलासा