जयपुर। राजस्थान के जयपुर में दो बैंक और ज्वैलरी शोरूम लूटने के लिए बनाई गई सुरंग का खुलासा (Tunnel made to rob two banks and jewelery showrooms in Jaipur revealed) हुआ है। लूट की योजना पर पिछले 6 महिने से काम चल रहा था। लेकिन आलू से भरा ट्रक धंसने की वजह से योजना की पोल खुल गई। इसके लिए बदमाशों ने 6 महीने पहले यहां एक दुकान किराए पर ली थी। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। शेष आरोपियों की तलाश जा रही है।
हैरत की बात यह है कि वारदात शहर के बीचोंबीच स्थित अंबाबाड़ी़ क्षेत्र में घटित हुई। यहां सब्जी मंडी के पास स्थित एसबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक और ज्वेलरी शॉप को लूटने (Looting SBI Bank, Central Bank and Jewelery Shop) के लिए शातिर बदमाशों ने 100 मीटर से अधिक दूरी तक सुरंग खोद दी (Vicious miscreants dug tunnel for more than 100 meters)। दोनों बैंक व ज्वैलरी शोरूम तक पहुंचने के लिए करीब 50-50 मीटर की दूरी तक सुरंग खोदना शेष था, लेकिन मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे मंडी में आलू से भरा मिनी ट्रक सुरंग के ऊपर से निकला तो उसका टायर धंस गया।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि 6 महीने पहले उत्तर प्रदेश निवासी अनवर, सलमान आदि ने फर्जी आईडी से अंबाबाडी सब्जी मंडी क्षेत्र में एक दुकान के बैसमेंट को किराए पर लिया था। दुकान मालिक सोहनलाल धोबी ने बताया कि उन्होंने यह दुुकान मंडी के काम के लिए लेना बताया था। यहां से उन्होंने बैंक और ज्वैलरी शोरूम की तरफ 100 मीटर से अधिक दूरी तक सुरंग खोद दी।
पुलिस ने बताया कि मंडी में मंगलवार सुबह चार बजे एक व्यापारी के यहां आलू से भरे तीन ट्रक आए थें। इसी दौरान एक ट्रक सुरंग में धंस गया। लोगों ने ट्रक को बाहर निकाला तो देखा कि जमीन में सुरंग बनी है और उसमें लकड़ी व फंटे भी लगे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए है।
यह भी पढ़े: कोटा पुलिस की दो मसाज पार्लर पर रेड, 15 युवतियां, स्पा सेंटर संचालक और एक ग्राहक सहित 17 पकड़े
पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश रात में सुरंग खोदने का काम करते थे। मिट्टी बाहर फेंकने की बजाय ई-रिक्शा में चार पांच कट्टे लेकर जाते थे। सब समझते थे कि चारा-बांट ले जा रहे हैं। लेकिन अब पता चला कि सुरंग की खुदाई में निकलने वाली मिट्टी कट्टों में लेकर जाते थे। फिलहाल, पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।