in ,

Hero Xtreme 125R लॉन्च, 125cc, 66 Kmpl की माइलेज देने वाली स्टाइलिश बाइक ने मचाई धूम

Hero Xtreme 125R launched, 125cc, stylish bike giving 66 Kmpl mileage created a stir

नई दिल्ली। Hero MotoCorp- हीरो मोटोकॉर्प ने 125CC की अपनी नई बाइक Hero Xtreme 125R को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 125CC सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक मानी जा रही है। कंपनी ने इसे 125CC सेगमेंट में बिक रही टीवीएस रेडर 125 और बजाज पल्सर 125 जैसी स्पोर्टी बाइक्स के टक्कर में उतारा है। कंपनी ने इसे जयपुर स्थित हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल सेंटर ऑफ इनोवेशन टेक्नॉलजी में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 कार्यक्रम में लॉन्च किया। हीरो एक्सट्रीम 125 आर की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये तय की गई है।

हीरो ने इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स दिया हैं जो 125CC की किसी और बाइक में नहीं मिलते हैं, यह 125CC की पहली बाइक है जिसमें डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया जा रहा है। कंपनी इसके सस्ते मॉडल को इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम( IBS) दिया। जबकि टॉप मॉडल में डिस्क ब्रेक के साथ ABS मिलेगा, यानी कंपनी ने इस बाइक में राइडर्स की सेफ्टी (Safety of riders in bike) का पूरा ध्यान रखा है।

स्पोर्टी डिजाइन
हीरो ने एक्सट्रीम 125आर का डिजाइन काफी स्पोर्टी (The design is quite sporty) रखा है, टीवीएस रेडर को चुनौती देने के लिए इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट सेटअप साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, इसके अलावा सस्पेंशन सेटअप में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ पीछे शोवा का मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट लगाया गया है।

फ्रंट से लेकर एंड तक बाइक का पूरा डिजाइन शार्प और मस्कुलर है। वहीं पीछे की तरफ सीट थोड़ी छोटी और स्टेपअप डिजाइन में है जिससे बाइक स्पोर्टी लुक को और अधिक निखार मिलता है। बाइक में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और पीछे टायर हगर भी दिया गया है, 3 कलर ऑप्शन में आई इस बाइक में ब्लिंकर्स भी एलईडी में हैं।

एयर कूल्ड इंजन
हीरो ने एक्सट्रीम 125आर में नया डेवेलप किया गया 125CC एयर कूल्ड इंजन (125CC air cooled engine) लगाया है। यह फर्स्ट इन सेगमेंट इंजन है जो 11.4 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 66 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।

यह भी पढ़े: Jawa 350 और Royal Enfield Classic 350 में से ख़रीदे कौनसी बाइक

कितनी है कीमत
हीरो एक्सट्रीम 125आर को दो वैरिएंट – IBS और ABS में पेश किया गया है। इसके IBS मॉडल की कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि ABS मॉडल को 99,500 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं, 20 फरवरी से यह बाइक हीरो के शोरूम पर उपलब्ध हो जाएगी।

यह भी पढ़े: Hero जल्द लॉन्च करेगी अपनी पॉवरफुल बाइक Marveric 440, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर, जानें डिटेल

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This is how the plan to dig a tunnel in Jaipur and rob a bank and jewelery showroom was revealed.

जयपुर में सुरंग खोद दो बैंक और ज्वैलरी शोरूम लूट की योजना का ऐसे हुआ खुलासा

When the young man expressed his desire for marriage, she broke up with him, the girl set herself on fire outside her boyfriend's office

शादी की इच्छा जाहिर की तो युवक ने किया ब्रेकअप, युवती ने Boyfriend के ऑफिस के बाहर खुद को लगा ली आग