जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत (Chief Secretary Sudhansh Pant) के अचानक परिवहन मुख्यालय में पहुंचने से हड़कंप मच गया (There was a stir after suddenly reaching the transport headquarters)। मुख्य सचिव सुधांश पंत के औचक निरीक्षण के दौरान कार्मिक बड़ी संख्या में गैर हाज़िर (Personnel absent in large numbers during surprise inspection) मिले। फाइलों का रखरखाव भी मुख्य सचिव को सही नहीं मिला।
आपको बता दें कि मुख्य सचिव सुधांश पंत ने परिवहन मुख्यालय का आज औचक निरीक्षण (Surprise inspection of transport headquarters today) किया। परिवहन भवन में दूसरी फ्लोर पर अलग-अलग कमरों का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान जिन-जिन कमरों में टेबल पर फाइलें मिल रही है।
उन सभी फाइलों की मौजूद अधिकारियों से सुधांश पंत जानकारी ले रहे है। कुछ फाइलों की CS ने ली फोटो और कर्मचारियों से फीडबैक लिया है। इस दौरान पूरे परिवहन भवन में खलबली का माहौल देखा जा रहा है। कुछ लेटलतीफ अधिकारी परिवहन भवन में इधर से उधर दौड़ लगा रहे है।
यह भी पढ़े: राजस्थान के बड़े होटल और बजरी कारोबारी के जयपुर, उदयपुर सहित कई ठिकानों पर पहुंची ED की छापेमारी
आपको बता दें कि सुधांश पंत सुबह 9ः25 बजे मुख्यालय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान परिवहन आयुक्त मनीषा अरोड़ा (Transport Commissioner Manisha Arora) मौजूद नहीं थी। सीधे परिवहन आयुक्त के सेक्शन में मुख्य सचिव पहुंचे, मनीषा अरोड़ा उस समय मुख्यालय नहीं पहुंची थीं। आयुक्त के PA ने उन्हें बताया मुख्य सचिव निरीक्षण कर रहे है। इसके बाद परिवहन आयुक्त दौड़ते भागते मुख्यालय पहुंची।