in

भीलवाड़ा में 34 अधिकारी और 128 कार्मिक गैर-हाजिर मिले, 59 अटेंडेंस रिजस्टर जब्त, मचा हड़कंप

34 officers and 128 personnel found absent in Bhilwara, 59 attendance registers seized, created panic

भीलवाड़ा। राजस्थान में सरकारी कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए गए तो बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस से गैर-हाजिर मिले (Officers and employees found absent from office)। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय निरीक्षण विभाग की टीम ओचक निरीक्षण करने कार्यालयों तक पहुंची।

गुरुवार को शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक रमेश चन्द्र परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम ने भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयो का निरीक्षण किया। शासन उप सचिव परेवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिले में 59 अटेंडेंस रजिस्टर मौके पर ही जब्त (59 attendance registers seized on the spot) किए गए।

यह भी पढ़े:  UCO Bank से जुड़े 820 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन को लेकर राजस्थान समेत 7 शहरों में 67 स्थानों पर CBI छापे

इन ऑफिस में कुल 153 राजपत्रित में से 34 एवं 634 अराजपत्रित में से 128 कार्मिक गैर हाजिर मिले। इनमें 22.22 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी एवं 20.18 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Two arrested for smuggling camels in Rajasthan, 14 camels were taken in a truck, police freed them

राजस्थान में ऊंटों की तस्करी करते दो गिरफ्तार, ट्रक में ले जा थे 14 ऊंट, पुलिस ने कराए मुक्त

30 lakh government jobs and start-up fund, stipend of Rs 1 lakh per year, Rahul Gandhi issued Congress guarantee

30 लाख सरकारी नौकरियां और स्टार्ट-अप फंड, एक लाख रुपये प्रतिवर्ष स्टाइपेंड, राहुल गांधी ने जारी की कांग्रेस की गारंटी