in ,

तेज रफ्तार ट्रैक्टर -ट्राली ने कुचला, ससुराल में ईद उल अदहा का पर्व मनाने जा रहा था, हादसे में मौत

तेज रफ्तार ट्रैक्टर -ट्राली ने कुचला, ससुराल में ईद उल अदहा का पर्व मनाने जा रहा था, हादसे में मौत

बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर -ट्राली ने पैदल जा रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक तालेड़ा थाना क्षेत्र के जमीतपुरा से अपने ससुराल भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर के पास हथौड़िया गांव में ईद उल अदहा का पर्व मनाने जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जमीतपुरा निवासी रईस मोहम्मद नागोरी 45 वर्षीय भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर के पास हथौड़िया गांव में ईद उल अदहा का पर्व मनाने जा रहा था। उसकी पत्नी पहले से पीहर (मृतक के ससुराल) में थी, जिसके लिए वे तालेड़ा बाईपास से सांदड़ी बस स्टैंड की और बस पकड़ने जा रहा था, उसी दरमियान ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची तालेड़ा थाना पुलिस ने गंभीर घायल रईस मोहम्मद नागोरी को 108 की सहायता से तालेड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है।

रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं होता है, सुबह ईद उल अदहा का पर्व होने की वजह से जिला प्रशासन से अनुमति लेकर रात में ही पोस्टमार्टम करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, उसके एक पुत्र बताया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Due to love affair, a boy and a girl committed suicide by hanging themselves from a tree

Bundi: प्रेमप्रसंग के चलते युवक- युवती ने पेड़ पर फंदा लगाकर किया सुसाइट

8 youths from Jaipur died due to drowning in Tonk Banas river, 3 were rescued, they had gone for a picnic

टोंक बनास नदी में डूबने से जयपुर के 8 युवकों की मौत, 3 को बचाया, पिकनिक मनाने गए थे