युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प- राहुल गांधी
Lok Sabha Election 2024 : चुनाव नजदीक आते ही, सभी पार्टियां वोटर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए चुनावी घोषणाएं कर रही हैं, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा वोटर्स को अपनी ओर खींचा जा सके। जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी मोदी की गारंटी दे रही है, तो अब कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पांच गारंटियों की घोषणा (Announcement of five guarantees) की है, जिसमें देश में 30 लाख युवाओ को सरकारी नौकरी देने (To provide government jobs to 30 lakh youth in the country) की बात भी कही गई है।
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस की 5 गारंटियों की बात कही है। राहुल गांधी ने बांसवाड़ा में आयोजित सभा में कहा, कि कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है। जो आपकी तकदीर बदल देगी। उन्होंने कहा, कि पहली गारंटी भर्ती का भरोसा है।
इसके तहत कांग्रेस 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी देगी। दूसरी गारंटी के तहत हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी की नौकरी पक्की करने की गारंटी (Guaranteed job security) दी गई है। इसके अलावा, एक लाख रुपये प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी (Guarantee of apprenticeship with stipend of Rs 1 lakh per year) भी मिलेगी। तीसरी गारंटी में कांग्रेस ने पेपर लीक से मुक्ति दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी दी जाएगी।
यह भी पढ़े: भीलवाड़ा में 34 अधिकारी और 128 कार्मिक गैर-हाजिर मिले, 59 अटेंडेंस रिजस्टर जब्त, मचा हड़कंप
युवाओं को मिलेगा स्टार्ट-अप फंड
इसके अवाला, राहुल गांधी ने चौथी गारंटी में GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा की बात कही है। उन्होंने कहा, कि गिग इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी। पांचवी गारंटी में युवा रोशनी की गारंटी दी जाएगी। जिसमें 5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से जिला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी (Guarantee to make them entrepreneurs by providing start-up funds) दी जाएगी। उन्होंने कहा, कि युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प है।