in ,

UPSC CSE Notification 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें ये खास बातें

UPSC Civil Services Exam Notification released, know these special things

UPSC IAS Notification 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (Prelims) – 2024 का नोटिफिकेशन (UPSC CSE Notification 2024) जारी कर दिया है। इस बार 1056 वैकेंसी निकाली गई हैं। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक किया जा सकता है। इसी के साथ upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस समेत विभिन्न सिविल सेवाओं में जाना चाह रहे युवा 5 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 (UPSC Civil Services Prelims Exam 2024) का आयोजन 26 मई 2024 को होगा। 6 मार्च से 12 मार्च के बीच आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे। इस बार भी यूपीएससी एग्जाम सेंटर के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू की गई है। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे।

इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा। भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा।

जानें यूपीएससी सिविल सेवा भर्ती की ये खास बातें

सिविल सेवा पदों के लिए योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।

भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या एग्रीकल्चर/फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री हो। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।

आयु सीमा
न्यूनतम आयु – 21 साल, अधिकतम आयु 32 साल से कम हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1992 से पहले और 1 अगस्त 2023 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है।

प्रयासों की सीमा
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 32 वर्ष की आयु सीमा के साथ कुल 6 प्रयास मिलते हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 35 वर्ष की आयु तक 9 प्रयास मिलते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 37 वर्ष की आयु तक असीमित संख्या में प्रयास मिलते हैं।

चयन प्रक्रिया
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (upsc civil services exam) के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये। शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में कैश या नेटबैंकिंग या मास्टर कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। भुगतान का विकल्प ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा। एससी, एसटी, शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

पहले आवदेन करने में फायदा
इस बार भी यूपीएससी एग्जाम सेंटर (UPSC Exam Center) के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू करे। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे।

इस बार भी आवेदन वापस लेने का विकल्प नहीं रहेगा। एक बार आवेदन करने के बाद फॉर्म वापस नहीं ले सकेंगे।

यह भी पढ़ेराजस्थान में 33 IAS अधिकारियों के तबादले, 8 जिला कलेक्टर बदले, 5 को अतिरिक्त प्रभार

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Chief Secretary Sudhansh Pant reached Transport Headquarters for surprise inspection, created panic, large number of personnel found absent.

मुख्य सचिव सुधांश पंत औचक निरीक्षण करने पहुंचे परिवहन मुख्यालय, मचा हड़कंप, बड़ी संख्या में गैर हाज़िर मिले कार्मिक

Bodies of mother, son and daughter found in well identified, triple blind murder revealed

कुएं में मिले मां, बेटे और बेटी के शवों की शिनाख्त, ट्रिपल ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा