in

राजस्थान की धरती उगलेगी अब सोना, प्रदेश की पहली गोल्ड माइंस नीलामी की तैयारी शुरू

Rajasthan's soil will now yield gold, preparations begin for the state's first gold mines auction.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की पहचान अब सोने के खान वाले जिला के नाम से होगी। बांसवाड़ा के भूखिया जगपुरा क्षेत्र स्वर्ण भंडार (Bhukiya Jagpura area gold reserves of Banswara) मिलने के बाद इस खान की नीलामी का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। लेकिन सितंबर 2023 में अशोक गहलोत सरकार के वक्त न्यायालय में राज्य की ओर से पक्ष रखा गया। इसके बाद न्यायालय ने प्रतिपक्ष के आवेदन को खारिज कर दिया। इसके बाद ही खान की नीलामी का रास्ता साफ हो गया था। वहीं, अब राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार है तो नीलामी की प्रक्रिया अब शुरू होने वाली है।

जल्द शुरू होगी खान की नीलामी प्रक्रिया
बांसवाड़ा के भूकिया जगपुरा में प्रदेश की पहली सोने की खानों की नीलामी की युद्ध स्तर पर तैयारी करते हुए सोने की दो खानों की ई-नीलामी (E-auction of two gold mines) की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के साथ ही करीब एक माह में ऑक्शन के लिए भारत सरकार के ई पोर्टल पर निविदा जारी कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में नई सरकार बनते ही मेजर और माइनर ब्लाकों व आरसीसी ईआरसीसी ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरु की गई है। करौली सहित आयरन ओर के नए डिपोजिट्स की नीलामी से प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे। अब प्रदेश में सोने के खनन की राह प्रशस्त होने जा रही है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खान व भूविज्ञान विभाग के मंत्री भी है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल से अब राजस्थान गोल्ड माइंस की नीलामी के साथ ही गोल्ड खनन (Gold mining with the auction of Rajasthan Gold Mines) करने वाले प्रदेश के रुप में देश दुनिया के नक्शे पर आ जाएगा, इससे प्रदेश में गोल्ड प्रसंस्करण उद्योग में भी निवेश आ सकेगा।

खान सचिव आनन्दी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा 11 जनवरी को विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों के साथ ही विभाग एक्शन मोड़ पर है और अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही के साथ ही खनिज खोज खनन में तेजी लाने और नए ब्लॉक्स तैयार कर ई-नीलामी में जुट गया है।

सोने के अलावा कॉपर, निकेल और कोबाल्ट भी
बांसवाड़ा के घाटोल तहसील के भूकिया-जगपुरा के 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सोने के विपुल भण्डार हैं। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के भू-वैज्ञानिकों द्वारा इस क्षेत्र में तांबें की खोज के लिए किये जा रहे एक्सप्लोरेशन के दौरान यहां पहली बार स्वर्ण के संकेत देखे गये। इस क्षेत्र में व्यापक एक्सप्लोरेशन के बाद 113.52 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का आरंभिक आकलन किया गया है जिसमें सोने के धातु की मात्रा 222.39 टन आंकी गई है। यहां स्वर्ण अयस्क के खनन के दौरान एक मोटे अनुमान के अनुसार एक लाख 74 हजार टन से अधिक कॉपर, 9700 टन से अधिक निकल और 13500 टन से अधिक कोबाल्ट खनिज प्राप्त होगा। राज्य सरकार के राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट आरएसएमईटी द्वारा ऑक्शन के लिए दोनों ब्लॉक को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

भूकिया जगपुरा में गोल्ड की इन खानों से सोने के साथ ही प्रचुर मात्रा में कॉपर, निकल और कोबाल्ट खनिज (Along with gold, these gold mines yield abundant copper, nickel and cobalt minerals) प्राप्त होगा। इससे देश और प्रदेश में इलेक्ट्रोनिक, पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल, बैटरी, एयर बैग सहित कई उद्योगों में नए निवेश के साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अप्रत्याशित अवसर विकसित होंगे। कॉपर इण्डस्ट्रीज के साथ ही कॉपर का इलेक्ट्रोनिक क्षेत्र में कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ेगी वहीं निकल से बैटरी उद्योग, सिक्कों की ढ़लाई, इलेक्ट्रोनिक उद्योग आदि को बूम मिलेगा। कोबाल्ट एयर बैग, पेट्रोकेमिकल उद्योग आदि में उपयोग आ सकेगा और इनके कच्चे माल की आपूर्ति के लिए विदेशों पर निर्भरता कम होगी। प्रदेश में कॉपर, निकल, कोबाल्ट से जुड़ी इण्डस्ट्रीज के नए निवेश से राजस्व और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार के विपुल अवसर विकसित होंगे।

यह भी पढ़े: राजस्थान के बड़े होटल और बजरी कारोबारी के जयपुर, उदयपुर सहित कई ठिकानों पर पहुंची ED की छापेमारी

उल्लेखनीय है वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में कर्नाटक में हुट्टी गोल्ड माइंस कंपनी द्वारा गोल्ड का खनन किया जा रहा है व कर्नाटक के ही कोलार गोल्ड फिल्ड में काम हो रहा है। निजी क्षेत्र में मुन्द्रा ग्रुप की रामा माइंस द्वारा इस क्षेत्र में एक्सप्लोरेशन और माइनिंग का कार्य किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश में डेक्कनगोल्ड माइंस द्वारा गोल्ड प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। देश में सर्वाधिक स्वर्ण भण्डार बिहार में हैं वहीं राजस्थान में देश के करीब 25 प्रतिशत स्वर्ण भण्डार माने जा रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bodies of mother, son and daughter found in well identified, triple blind murder revealed

कुएं में मिले मां, बेटे और बेटी के शवों की शिनाख्त, ट्रिपल ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा

Illegal gravel transportation: Dumper driver's bail rejected, Bundi District Court said - Government should take strict steps to stop open robbery

अवैध बजरी परिवहन : डंपर चालक की जमानत खारिज, बूंदी जिला कोर्ट ने कहा- खुली लूट रोकने के कड़े कदम उठाए सरकार