in

राजस्थान में मां ने दो बच्चों के साथ खाया जहरीला पदार्थ, तीनों की मौत

In Rajasthan, mother consumed poisonous substance with two children, all three died

बांसवाड़ा। जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के नागावाड़ा में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया (Mother consumed toxic substance along with her two children)। इससे तीनों की मौत (Death of all three) हो गई। विषाक्त पदार्थ सेवन के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। मृतका का पति और देवर कुवैत में रोजगार के लिए गए हैं। पुलिस ने नागवाड़ा गांव निवासी मृतक काजल (35) पत्नी नरेश पटेल एवं 9 वर्षीय पुत्र हार्दिक एवं 10 वर्षीय पुत्री तमन्ना के शव एमजी चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाए हैं। पीहर पक्ष के अहमदाबाद से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

बैंसला निवासी लालेंग ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 5ः30 बजे नरेश की बेटी तमन्ना के चिल्लाने व रोने की आवाज आई। इस पर आस-पास के ग्रामीण एकत्रित होकर उनके घर पहुंचे। तब तमन्ना बेसुध हालत में थी और मृत पड़ी उसकी मां और भाई के शव की ओर ईशारा किया। इसे देख ग्रामीणों घबरा गए। इसी दौरान तमन्ना भी बेहोश हो गई। ग्रामीण निजी वाहन से तमन्ना को बागीदौरा चिकित्सालय ले गए। यहां गंभीर हालत पर उसे एमजी चिकित्सालय रेफर किया गया। इस बीच रास्ते में ही तमन्ना की भी मौत हो गई। इसके बाद तीनों के शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए।

14 साल से पिता कुवैत में
ग्रामीणों ने बताया कि नरेश बीते 14 साल से कुवैत में रोजगार कर रहा है। कुछ साल पहले अपने भाई को भी ले गया। ऐसे में घर में विधवा मां रहती है। जबकि, दूसरे घर में नरेश की पत्नी और दोनों बच्चे रहते हैं।

महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पीहर अहमदाबाद में है। थाना पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ही उनसे बात की है। उनके आने पर ही मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : मारपीट के विरोध में कांग्रेस ने 6घंटे अंता थाने के बाहर किया प्रदर्शन, भाजपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

कलिंजरा थानाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष का इंतजार है। उनके आने पर ही काजल, तमन्ना और हार्दिक की मौत की रिपोर्ट लिखी जाएगी। प्राथमिक जांच में विषाक्त सेवन की जानकारी मिली है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Congress protested outside Anta police station for 6 hours in protest against the assault, case registered against BJP leaders

मारपीट के विरोध में कांग्रेस ने 6घंटे अंता थाने के बाहर किया प्रदर्शन, भाजपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

Chief Secretary Sudhansh Pant did surprise inspection of Vidyut Bhavan! reprimanded officials

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने विद्युत भवन का किया औचक निरीक्षण! अधिकारियों को लगाई फटकार