in

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने विद्युत भवन का किया औचक निरीक्षण! अधिकारियों को लगाई फटकार

Chief Secretary Sudhansh Pant did surprise inspection of Vidyut Bhavan! reprimanded officials

जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत (Chief Secretary Sudhansh Pant) गुरुवार सुबह अचानक बिजली कम्पनियों के मुख्यालय यानी विद्युत भवन में औचक निरीक्षण (surprise inspection in electricity building) के लिए पहुंचे। करीब सवा नौ बजे अचानक सीएस के विद्युत भवन पहुंचने की जानकारी कार्मिकों को लगी, तो सभी अधिकारी कर्मचारी भागते दौड़ते ऑफिस पहुंचे, सीएस ने निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर खुलवाकर फाइलों की पेंडेंसी देखी (Saw the pendency of files), साथ ही कई अधिकारियों के चैंबर में पहुंचकर वहां टेबल पर मौजूद फाइलों की फोटो भी खींचे।

सीएस विद्युत भवन में प्रवेश करते ही सीधे फर्स्ट फ्लोर पर गए और वहां ऊर्जा विभाग के आलाधिकारियों के कक्ष का दौरा किया। इस दौरान अधिकांश कमरों में अधिकारी नहीं मिले हालांकि, कुछ देर बाद ही राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के एमडी नथमल डिडेल (Nathmal Didel, MD of Rajasthan Electricity Transmission Corporation) पहुंचे गए तो सीएस ने उनसे पूछ लिया कि कब आए हो। डिडेल ने 7 मिनट देरी से आने की जानकारी दी तो सीएस ने कहा कि जब अधिकारी ही लेट आएंगे, तो कैसे काम चलेगा। इसके साथ ही जेएस के वहां दिखने पर कहा कि आपका यहां क्यों आए हो आपका चैंबर सचिवालय में नहीं है क्या?

सीएस ने एक एईएन के डिस्पोजल टाइम अधिक होने पर गहरी नाराजगी भी जाहिर की। करीब एक घंटे के दौरे के बाद मीडिया से बातचीत में सीएस ने कहा कि अभी यहां और सुधार की जरूरत है। कुछ अधिकारियों का फाइल डिस्पोजल टाइम अधिक हैं। उन्हें सुधार के लिए हिदायत दी है। वहीं, कुछ अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, उनको हम प्रेरित भी कर रहे हैं और अच्छा करने के लिए, ये एक सतत प्रक्रिया है।

यह भी पढ़े : राजस्थान में मां ने दो बच्चों के साथ खाया जहरीला पदार्थ, तीनों की मौत

कई दौरे होने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सीएस बोले जो ठीक से काम नहीं करते उन पर एक्शन भी लेना पड़ता है। विद्युत भवन में कई अधिकारियों के सीट से नदारद रहने पर बोले जयपुर डिस्कॉम सीएमडी भानु प्रकाश एटूरू स्वास्थ्य कारणों से नहीं आए हैं। इसके अलावा जो अधिकारी नहीं मिले उनके बारे में रिपोर्ट ली जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

In Rajasthan, mother consumed poisonous substance with two children, all three died

राजस्थान में मां ने दो बच्चों के साथ खाया जहरीला पदार्थ, तीनों की मौत