जयपुर। राजस्थान सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए नए बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को आसान (Simplifying the process of getting new electricity connection) कर दिया हैं। अब उपभोक्ता ई-मित्र के जरिये आवेदन करके बिजली कनेक्शन (Consumers can get electricity connection by applying through e-mitra) से जुड़ी सभी पेचिदा प्रक्रिया से ‘फ्री’ हो सकेंगे। डिस्कॉम ने आमजन को राहत देने के लिए बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया और सरल बना दिया है। डिस्कॉम ने ई-मित्र एप्लीकेशन को अब ‘न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम’ मॉडयूल से जोड़ दिया है। इससे अब ई-मित्र पर आवेदन करने के साथ ही डिस्कॉम्स कार्मिकों के स्तर पर की जाने वाली इंस्पेक्शन, डिमांड नोट जारी करने आदि समस्त प्रक्रियाएं भी एनसीएमएस मॉड्यूल पर पूरी हो जाएगी।
डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा (Discom Chairman Aarti Dogra) ने बताया कि आवेदकों को अब ई-मित्र के माध्यम से आवेदन के बाद कनेक्शन के लिए डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे पारदर्शिता के साथ उन तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित होगी। इससे लंबित कनेक्शनों की मॉनीटरिंग का काम भी ऑनलाइन हो पाएगा। जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण कम्पनियों ने एक साथ यह सुविधा शुरू कर दी है।
अब डिस्कॉम ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा
डोगरा ने बताया कि बिजली बिल जमा कराने, कनेक्शन के लिए आवेदन और अन्य सेवाओं के भुगतान संबंधी सेवाएं ई-मित्र पर पहले से ही प्रदान की जा रही थी। लेकिन ई-मित्र एप्लीकेशन के एनसीएमएस मॉड्यूल से इंटीग्रेटेड नहीं होने के कारण आवेदकों को इसके बाद भी डिस्कॉम कार्यालय जाना पड़ता था। लेकिन अब इससे उनको सब डिविजन कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
डिस्कॉम के पेपरलेस सिस्टम को मिलेगी मजबूती
डोगरा ने बताया कि जल्द ही स्वीकृत विद्युत भार में बढ़ोतरी अथवा कमी, नाम और श्रेणी परिवर्तन जैसी सेवाएं भी ई-मित्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि नए कनेक्शन के लिए आवेदन की यह सुविधा बिजली मित्र मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है। नए बदलाव से सब डिविजन कार्यालयों में हर कनेक्शन के लिए अलग से मैन्यूअल पत्रावलियां तैयार करने से फाइलों का बढ़ता बोझ भी कम होगा। इससे डिस्कॉम्स के पेपरलेस सिस्टम को भी मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़े: पति के ड्यूटी जाते ही पड़ोसी से अवैध संबंध बनाती थी पत्नी, भेजती अश्लील वीडियो
साइट निरीक्षण में आएगी पारदर्शिता
आवेदक की ओर से नए कनेक्शन के लिए आवेदन के बाद साइट के निरीक्षण के लिए जेईएन साइट सत्यापन मोबाइल एप्लीकेशन को भी एनसीएमएस के साथ एकीकृत कर दिया गया है। इससे नए कनेक्शन की फिजिबलिटी और एस्टीमेट मौके पर ही तैयार किया जा सकेगा। जेईएन साइट वेरीफिकेशन एप और एनसीएमएस के इंटीग्रेटेड किए जाने से ऑन साइट जांच में पारदर्शिता आएगी और समय की बचत भी होगी।