in , ,

सोने-चांदी की कीमत ने तोड़े रिकॉर्ड, 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 91,200, चांदी एक लाख के पार

Gold and silver prices broke records, price of 10 grams of standard gold is Rs 91,200, silver crosses Rs 1 lakh

जयपुर। राजस्थान में सोने की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दुनियाभर के बाजार में अस्थिरता के चलते शेयर बाजार में जारी उठा-पटक के बाद सोने में निवेश बढ़ गया है। जिसकी वजह से स्टैंडर्ड सोने की कीमत अब तक के उच्चतम शिखर 91 हजार के 200 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं चांदी की दरें बढ़कर एक लाख 3300 रुपए के शिखर पर आ गई है।

जेवराती सोने की कीमत 85 हजार के पार

सर्राफा व्यापारी संतोष अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक बाजार में लगातार हो रहे बदलाव के कारण से भारत में सोने की कीमत में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसका सबसे ज्यादा इफेक्ट सर्राफा व्यापारियों पर नजर आ रहा है। क्यों कि स्टैंडर्ड सोने के साथ जेवराती सोने की कीमत भी 85 हजार के पार हो गई है।

खरीदार घटे- ज्वेलर्स बढ़े

अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में खरीदारों की कमी और सोने- चांदी के आभूषण बेचने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर बाजार में इसी तरह भाव में तेजी बरकरार रही तो सोना वैडिंग सीजन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े: क्या गोल्ड या स्टॉक अगले तीन वर्षों में अधिक लाभ देंगे?

10 ग्राम 24 कैरेट सोना, 91 हजार 200 का

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 91 हजार 200 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 85 हजार 700 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 73 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 59 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 3300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Now it is easy to get electricity connection, you will not have to make rounds of the office, know why?

अब बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान,ऑफिस के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, जानें क्यों?

After killing her husband, she cut his body into 15 pieces… then the wife went on a trip to Shimla with her lover

पति की हत्या कर शव के किये15 टुकड़े… फिर प्रेमी के साथ शिमला ट्रिप पर चली गई पत्नी