बारां। जिले के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र में रविवार को भाजपा नेता रामस्वरूप उर्फ पप्पू नागर के साथ मारपीट (Assault with BJP leader Ram Swaroop alias Pappu Nagar) की एक गंभीर घटना सामने आई। घटना उनके ईंट भट्टे पर हुई, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। इस हमले में रामस्वरूप को गंभीर चोटें आईं और उनके हाथ-पैर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए छीपाबड़ौद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज (Named case filed) कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में फरीद और जितेंद्र पंकज को मुख्य आरोपी बताया है, जबकि आठ से दस अन्य अज्ञात लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।
विधायक पर मारपीट करवाने का आरोप
इस मामले में दर्ज एफआईआर (FIR) के अनुसार, पीड़ित रामस्वरूप ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह हमला छबड़ा के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी (Chhabra MLA Pratap Singh Singhvi) और उनके भाई राजेश सिंह सिंघवी के इशारे पर हुआ है। एफआईआर में कहा गया है कि मारपीट करने वाले बदमाश भी यही कह रहे थे कि यह सब विधायक के कहने पर हो रहा है। रामस्वरूप ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने वर्ष 2024 में विधायक प्रताप सिंह और उनके भाई महाराज सिंह के खिलाफ एक परिवाद दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी।

समाज का प्रतिनिधि मंडल आईजी से मिला
घटना के बाद से धाकड़ समाज में भारी आक्रोश है। सोमवार को समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गौड़ (Kota Range IG Ravi Dutt Gaur) से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता हेमंत नागर, सतीश नागर, जिला परिषद सदस्य, पार्षद सोनू धाकड़ सहित समाज के अन्य वरिष्ठ लोग शामिल थे। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज उग्र आंदोलन करेगा।
बेटी ने लगाए विधायक पर गंभीर आरोप
पीड़ित रामस्वरूप नागर की बेटी प्रियंका नागर ने भी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता को जान से मारने की धमकियां पहले से ही मिल रही थीं, लेकिन प्रशासन ने समय पर कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की। प्रियंका ने प्रशासन से यह मांग की है कि मामले की जांच निष्पक्ष हो और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
घटना का विस्तृत विवरण
घटना रविवार को प्रेम सिंह सिंघवी कॉलेज के सामने स्थित एक मैरिज गार्डन के पास हुई, जहां रामस्वरूप नागर अपने ईंट भट्टे के काम के सिलसिले में मौजूद थे। उसी समय एक गाड़ी में कुछ बदमाश आए और उन्होंने रामस्वरूप पर हमला कर दिया। घटना के बाद हमलावर गाड़ी में सवार होकर छबड़ा की ओर भाग गए। लेकिन रामस्वरूप के रिश्तेदारों ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर छबड़ा में उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और फरीद व जितेंद्र पंकज नाम के युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
विधायक प्रताप सिंह सिंघवी की प्रतिक्रिया
घटना में अपना नाम सामने आने पर विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा- पूरे घटनाक्रम से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले में मेरे भाइयों के भी नाम लिख दिए गए हैं। रामस्वरूप मेरे पास आता रहता था और हमारे बीच कोई विवाद नहीं था। मैं तो बीते तीन दिन से दिल्ली में हूं। यह राजनीतिक साजिश है। कुछ लोगों को डर है कि कहीं मैं मंत्री न बन जाऊं, इसलिए मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। हम मारपीट करने वालों को जानते भी नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बैठक के बाद लगेगी राजस्थान BJP जिलाध्यक्षों के नाम पर फाइनल मोहर!
घटना की गंभीरता और आरोपों की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले की जांच CID-CB को ट्रांसफर कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।