in

राजस्थान में CM का PA बनकर युवक ने RPSC सेक्रेटरी- चेयरमैन को धमकाया, FIR दर्ज

Youth poses as CM's PA in Rajasthan and threatens RPSC Secretary-Chairman, FIR registered

जयपुर। मुख्यमंत्री का फर्जी पीए बनकर राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) के चेयरमैन और सचिव को धमकाने वालों के खिलाफ जयपुर के सांगानेर थाने में मुकदमा दर्ज (Case filed) हुआ है। बोर्ड के एडवाइजर विजिलेंस एंड सिक्योरिटी अधिकारी भीमसेन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

19 और 20 अप्रैल को बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज और सचिव संजय माथुर के पास अलग अलग व्यक्तियों ने कॉल किया। खुद को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निजी सचिव बताकर भर्तियों के संबंध में आदेश देने लगे। पुलिस अब मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वालों की तलाश कर रही है।

सचिव और चेयरमैन को धमकी देने वालों ने खुद को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निजी सचिव बताया। सचिन के पूछने पर उन्होंने अपना नाम शशिकांत शर्मा और सुरेश राजावत बताया। यह भी कहा कि वे सीएम भजनलाल के गृह जिले भरतपुर के ऑफिस का कामकाज देखते हैं।

यह भी पढ़े: करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में 23 साइबर ठग गिरफ्तार, 1000 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

फर्जी पीए बनने वाले युवक परिवहन विभाग की मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया में बेवजह दखल दे रहे थे। वे सचिव और चेयरमैन को आदेश देने लगे। सचिव ने लिखित में आदेश देने की बात कही तो वे धमकियां देने लगे कि उनसे लिखित आदेश मांगने पर अब उनके और उनके परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

23 cyber thugs arrested for cheating crores of rupees, made more than 1000 people victims

करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में 23 साइबर ठग गिरफ्तार, 1000 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

Councilors, troubled by irregular water supply in the scorching heat, reached the District Collector with people.

भीषण गर्मी में अनियमित जलापूर्ति से परेशान पार्षद लोगो को लेकर पहुंचे जिला कलक्टर के पास