जयपुर। मुख्यमंत्री का फर्जी पीए बनकर राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) के चेयरमैन और सचिव को धमकाने वालों के खिलाफ जयपुर के सांगानेर थाने में मुकदमा दर्ज (Case filed) हुआ है। बोर्ड के एडवाइजर विजिलेंस एंड सिक्योरिटी अधिकारी भीमसेन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
19 और 20 अप्रैल को बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज और सचिव संजय माथुर के पास अलग अलग व्यक्तियों ने कॉल किया। खुद को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निजी सचिव बताकर भर्तियों के संबंध में आदेश देने लगे। पुलिस अब मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वालों की तलाश कर रही है।
सचिव और चेयरमैन को धमकी देने वालों ने खुद को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निजी सचिव बताया। सचिन के पूछने पर उन्होंने अपना नाम शशिकांत शर्मा और सुरेश राजावत बताया। यह भी कहा कि वे सीएम भजनलाल के गृह जिले भरतपुर के ऑफिस का कामकाज देखते हैं।
यह भी पढ़े: करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में 23 साइबर ठग गिरफ्तार, 1000 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार
फर्जी पीए बनने वाले युवक परिवहन विभाग की मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया में बेवजह दखल दे रहे थे। वे सचिव और चेयरमैन को आदेश देने लगे। सचिव ने लिखित में आदेश देने की बात कही तो वे धमकियां देने लगे कि उनसे लिखित आदेश मांगने पर अब उनके और उनके परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा।