in ,

IND W VS BAN W T20 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मचाया धमाल, बांग्लादेश पर 5-0 से किया क्लीन स्वीप

IND W VS BAN W T20: Indian women's cricket team created a stir, made a clean sweep of Bangladesh 5-0

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने बांग्लादेश के साथ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम को आज खेले गए 5वें टी20 मैच में 21 रनों से हारकर सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया।

भारत ने 5वें टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम (Bangladesh team) 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन ही बना पाई और 21 रनों से मैच हार गई।

https://twitter.com/ICC/status/1788559922596053314

इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधान ने 25 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए, दयालन हेमलता ने 28 गेंदों में 2 चौके और 2 छ्क्कों के साथ 37 रनों की पारी खेली, हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए, तो वहीं शेफाली वर्मा ने 14 और ऋचा घोष ने 28 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से रबेया और नाहिदा ने 2-2 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी रितु मोनी ने खेली, रबेया ने 20 और शोरिफा खातून ने 28 रनों का योगदान दिया, लेकिन उनकी ये पारियां बांग्लादेश को जीत नहीं दिला पाईं। भारत के लिए राधा यादव ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट हासिल किए।

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1788569624377745734

यह भी पढ़े:  Sanju Samson IPL 2024 fine: संजू सैमसन पर BCCI ने लगाया जुर्माना, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी?

भारत ने बांग्लादेश पर किया क्लीन स्वीप
इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 44 रनों से हराया था। दूसरे मैच में बांग्लादेश को भारत के हाथों 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम कर ली। इसके बाद चौथे मैच में 56 रनों की शानदार जीत हासिल की और पांचवें मैच में 21 रनों से बांग्लादेश को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप (Clean sweep of the series by defeating Bangladesh by 21 runs in the fifth match) कर लिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Councilors, troubled by irregular water supply in the scorching heat, reached the District Collector with people.

भीषण गर्मी में अनियमित जलापूर्ति से परेशान पार्षद लोगो को लेकर पहुंचे जिला कलक्टर के पास

ACB arrested red handed e-Mitra operator taking bribe of Rs 1 lakh in Jaipur

जयपुर में ई-मित्र संचालक 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार