बारां। जिले के अंता थाना क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा पदाधिकारी आपस में उलझ गए (Congress and BJP officials got into a tussle)। बुधवार देर शाम को चुनाव प्रचार को लेकर सीसवाली रेलवे फाटक पर हुई कहासुनी और गालीगलोच के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने अंता थाने पर भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed against BJP officials) करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब रात्रि 8 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन सुबह 3 बजे तक चला।
प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बारां से अंता पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने समझाईश कर मामला शांत कराया। कांग्रेस के अंता नगर अध्यक्ष ललित गालव कर रिपोर्ट पर अंता भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल, महामंत्री मोहित कालरा, प्रशांत विजयवर्गीय सहित अन्य 10-15 भाजपा कार्यकर्ताओ के खिलाफ भादस. की धारा, 143, 341, 323, 504,व 3 (2) एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बारां झालावाड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के चुनाव प्रचार कर बंबोरी की ओर से अंता नगर अध्यक्ष ललित गालव व अन्य कार्यकर्ता दो तीन वाहनों से सीसवाली फाटक पहुंचे थे, वहां भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के वाहन भी खड़े हुए थे उस वक्त फाटक बंद थी। आरोप है कि भाजपा के प्रशांत विजयवर्गीय, मोहित कालरा ने कांग्रेस के ललित गालव, कविश जैन, नरेंद्र सुमन बिट्टू, व मनमोहन मीणा से बात करने का बहाना करके गाली गलौज करने लगे। इस बीच मनमोहन मीणा को जाति सुचक शब्दो से अपमानित किया। नरेंद्र सुमन बिट्टू को गाडी से उताकर रामेश्वर खंडेलवाल, मोहित कालरा, प्रशांत विजयवर्गीय व 10-15 लोगो ने मारपीट की।

उसके बाद कांग्रेस पदाधिकारी अंता थाने पर पहुंचे और रिपोर्ट देकर भाजपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। जिस पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट लेकर जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही तो कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज हो गए और थाने के बाहर धरना लगाकर बैठ गए। मामले की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, पुर्व विधायक निर्मला सहरिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता थाने के बाहर जमा हो गए। उसके बाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़े : बूंदी: ब्रेकर्स एवं प्रोविजन स्टोर पर लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक, 5 घंटे में बुझी आग
रात्रि करीब ढाई बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी बारां से अंता पहुंचे और कांग्रेस नेताओ और पदाधिकारी से बातचीत कर रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिलाया। लेकिन कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना था कि केवल आश्वासन से काम नहीं मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। जिसके बाद अंता थाना पुलिस ने भाजपा नेता मोहित कलरा, प्रशांत विजयवर्गीय, रामेश्वर खंडेलवाल सहित 10-15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।