राजस्थान में लगातार तीसरे दिन पुलिस विभाग में तबादला सूची जारी की गई है। रविवार 22 सितंबर को प्रदेश में 22 IAS अधिकारी और 58 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया था। इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को 183 RAS अधिकारियों का तबादला किया गया। अब तीसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश जारी किये गए है। इस सूची में 11 IPS अधिकारियों के नाम में शामिल है जिनकी पोस्टिंग हुई है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं 11 IPS अधिकारियों में 7 ऐसे IPSअधिकारी है जो प्रशिक्षण कर लौटे हैं, अब उनकी पोस्टिंग की गई है।
जिनमें अमित जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत जायल जिला नागौर से सहायक पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व कार्यालय महानिदेशक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर, आईपीएस रमेश को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर जिला बीकानेर से सहायक पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व कार्यालय महानिदेशक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, प्रशांत किरण सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ़ जिला चूरु को सहायक पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस सीकर रेंज सीकर, अभिषेक अंडासु सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व जोधपुर आयुक्तालय जोधपुर से सहायक पुलिस आयुक्त लीव रिजर्व कार्यालय पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जोधपुर लगाया गया है।
यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार ने देर रात 22 IAS -58 IPS के किए तबादले, 6 जिलों के कलेक्टर, 15 एसपी बदले
वही, प्रशिक्षण से लौटे निक्ष्य प्रसाद एम को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ़ जिला चूरू, हेमंत कलाल को सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर पूर्व आयुक्तालय जोधपुर, विनय कुमार डीएच को सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी जयपुर आयुक्तालय जयपुर, पंकज यादव को सहायक पुलिस अधीक्षक भरतपुर जिला भरतपुर, आदित्य काकडे सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर आयुक्तालय जयपुर, विशाल जांगिड़ को सहायक पुलिस अधीक्षक बीकानेर सदर जिला बीकानेर, श्रीमती शिवानी सहायक पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण जिला अलवर लगाया गया है।