सिरोही। जिले के सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज में सोमवार रात को गणेश मंदिर के पुजारी की बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। दो बदमाशों ने कड़ा छीनने का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। वही, मामले में हिन्दू संगठनों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, कृष्णगंज के गणेश जी मंदिर में रहने वाले 70 वर्षीय साधु सेलम गिरी की सोमवार देर रात को दो अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसपर सदर थाना अधिकारी हंसाराम सिरवी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।
सीओ मुकेश चौधरी ने कहा कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो बदमाशों को दस्तयाब किया है। मृतक साधु के शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस पकड़े गए दोनों बदमशों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े: मंगेतर ने कोचिंग छात्रा को मिलने सीकर से जयपुर बुलाकर किया रेप, विरोध करने पर शादी का वादा
सदर थाना अधिकारी हंसारामा सिरवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो बदमाशों चौपाराम व भैराराम को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने साधु के हाथ में पहना कड़ा छीनने का प्रयास किया। इसपर साधु ने विरोध किया तो बदमाशों ने साधु पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना से लोगों में रोष व्याप्त है।