राजस्थान के सिरोही जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी ने पूरे चिकित्सा विभाग में सनसनी मचा दी है। कहते हैं कि प्यार वह सुगंध है जो छिपाए नहीं छिपती, चाहे वह किसी भी रूप में हो। अगर किसी को प्यार हो जाए तो उसकी भनक लगते ही हंगामा मच जाता है। ऐसा ही कुछ इस डॉक्टर और ANM की प्रेम कहानी के साथ हुआ। दोनों शादीशुदा होते हुए भी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। उनका यह रिश्ता धीरे-धीरे इतना गहरा हो गया कि वे सोशल मीडिया और चैट के जरिए एक-दूसरे के करीब आते गए। लेकिन जैसे ही उनकी पर्सनल चैट वायरल (Personal chat viral) हुई, पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
ऑफिस में शुरू हुआ प्यार, सोशल मीडिया तक पहुंचा रिश्ता
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सिरोही जिले के चिकित्सा विभाग में कार्यरत एक डॉक्टर और ANM के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों की मुलाकात ऑफिस में हुई और धीरे-धीरे उनकी बातचीत प्रेम कहानी में बदल गई। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही शादीशुदा थे, लेकिन फिर भी यह प्यार परवान चढ़ता गया। डॉक्टर अपनी पत्नी से छिपकर और ANM अपने पति से छिपकर इस रिश्ते को निभाने लगे। ऑफिस में काम करने के दौरान उनके बीच की बॉन्डिंग मजबूत होती चली गई। सोशल मीडिया और फोन कॉल्स ने इस रिश्ते को और गहरा बना दिया।
ANM ने डॉक्टर की पावर अपने हाथ में ले ली
प्रेम की डोर इतनी मजबूत हो गई कि डॉक्टर पूरी तरह से ANM के इशारों पर चलने लगा। ANM ने धीरे-धीरे डॉक्टर की ताकत अपने हाथ में ले ली। अस्पताल में कर्मचारियों की ड्यूटी लगवाने, हटवाने और छुट्टी दिलवाने के फैसले भी ANM के हाथ में आ गए। मोहब्बत में पागल डॉक्टर उसकी हर मांग को पूरा करता गया और खुद भी उससे अलग-अलग डिमांड करता रहा। यह प्रेमी जोड़ा जमाने से बेखबर अपने ही प्यार की दुनिया में मस्त था, लेकिन जमाने को इनकी खबर लग गई।
डॉक्टर ने मांगी ANM से हॉट फोटो
डॉक्टर और ANM की बातचीत केवल ऑफिस तक ही सीमित नहीं रही। धीरे-धीरे उनकी प्रेम कहानी चैट और फोटो शेयरिंग तक पहुंच गई। ANM, डॉक्टर को अलग-अलग अदाओं वाली तस्वीरें भेजती रही और डॉक्टर इन्हें देखकर खुश होता रहा। लेकिन एक दिन डॉक्टर ने एक अजीब डिमांड कर दी। उसने ANM से बेहद हॉट फोटो की मांग की। प्यार में डूबी ANM ने डॉक्टर की यह डिमांड भी पूरी कर दी और उसे अपनी पर्सनल फोटो भेज दी। यही गलती इस प्रेम कहानी का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुई।
वायरल हुई पर्सनल चैट और तस्वीरें, प्रेम कहानी आई सामने
इस प्रेम कहानी में नया मोड़ तब आया जब दोनों की व्हाट्सऐप चैट और फोटो किसी के हाथ लग गए और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जो बातें सिर्फ उनके बीच रहनी चाहिए थीं, वे अब पूरी दुनिया के सामने आ गईं। लोग चटखारे लेकर उनकी चैट पढ़ने लगे और आगे से आगे फॉरवर्ड करने लगे। देखते ही देखते यह प्रेम कहानी पूरे सिरोही जिले में चर्चा का विषय बन गई।
यह भी पढ़े: फर्जी खाते खोल 26 करोड़ की ठगी करने वाला इंडियन ओवरसीज बैंक मैनेजर गिरफ्तार
2021 से चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब मचा हड़कंप
सूत्रों की मानें तो डॉक्टर और ANM का यह प्रेम प्रसंग साल 2021 से चल रहा था, लेकिन अब जाकर यह सबके सामने आया है। चिकित्सा विभाग के भीतर उनकी प्रेम कहानी की खुशबू फैल गई और फिर यह खबर पूरे पब्लिक तक पहुंच गई। अब डॉक्टर साहब से जवाब देते नहीं बन रहा और न ही ANM कोई सफाई दे पा रही है। यह मामला चिकित्सा विभाग में इतना तूल पकड़ चुका है कि अब लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या इस प्रेम कहानी का अंत भी किसी फिल्मी अंदाज में होगा या फिर कोई नई कहानी सामने आएगी।