in ,

Bundi: शादी से पहले गायब हुई दुल्हन, बैरंग लौटी बारात, पुलिस तक पहुंचा केस

Bride disappeared before marriage, wedding procession returned empty handed, case reached police

राजस्थान के बूंदी जिले में शादी से पहले दुल्हन के रहस्यमय तरीके से लापता (Mysterious disappearance of bride) होने का मामला सामने आया है। नैनवां थाना इलाके की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, बारात धूमधाम से निकल चुकी थी, लेकिन जब दुल्हन ही गायब (the bride herself disappeared) हो गई तो शादी की खुशियां सन्नाटे में बदल गईं। इस घटना से न सिर्फ दूल्हा और उसके परिवार वाले सदमे में हैं, बल्कि दुल्हन के घर में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

शादी से पहले दुल्हन रहस्यमय तरीके से हुई लापता

नैनवा थाना अधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक लड़की की शादी रविवार को टोंक जिले में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में होनी थी। शादी को लेकर दोनों पक्षों में खुशी का माहौल था और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। बारात बूंदी से रवाना होकर नैनवा पहुंची, लेकिन इससे पहले ही सुबह 5 बजे दुल्हन अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसे आसपास तलाश किया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो वे थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी टीम

दुल्हन के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। परिजनों की शिकायत के आधार पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला दुल्हन के अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पूरी सच्चाई तभी सामने आएगी जब दुल्हन दस्तयाब हो जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और लापता युवती की तलाश की जा रही है।

बारात लौटी बैरंग, दोनों परिवारों में छाया मातम

इस घटना के बाद नैनवा में दुल्हन के घर में मातम पसर गया है, वहीं दूल्हे के घर भी शादी की खुशियों की जगह मायूसी ने ले ली है। दूल्हे के परिवार ने बताया कि शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और बारात बूंदी से रवाना होकर नैनवा होते हुए टोंक पहुंचने वाली थी, लेकिन जब बारात नैनवा पहुंची, तो दुल्हन के लापता होने की खबर मिली। इस खबर से दूल्हे और उसके परिवार को बड़ा झटका लगा। कुछ लोग मामले की जानकारी लेने के लिए थाने भी पहुंचे, लेकिन जब यह साफ हो गया कि दुल्हन घर से गायब हो गई है, तो बारात को बिना शादी के ही लौटना पड़ा।

आनन-फानन में तय हुई थी शादी, उठ रहे कई सवाल

दूल्हे के परिजनों का कहना है कि यह शादी महज आठ दिन पहले ही तय हुई थी और जल्दबाजी में इसकी तैयारियां की गई थीं। अचानक हुई इस शादी को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शायद लड़की इस शादी से खुश नहीं थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि हो सकता है कि किसी ने उसे बहला-फुसलाकर भगाने की साजिश रची हो।

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच, जल्द खुलेगा राज

पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। दुल्हन के फोन कॉल रिकॉर्ड और उसके करीबियों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, जिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसके बारे में भी जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस रहस्यमय मामले का खुलासा हो जाएगा और दुल्हन को ढूंढ लिया जाएगा।

यह भी पढ़े: ANM के प्यार में पागल हुआ डॉक्टर, पर्सनल चैट और फोटो वायरल, इस प्रेम कहानी ने मचाया हड़कंप

यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि दुल्हन खुद घर छोड़कर गई है या फिर किसी साजिश के तहत उसे भगाया गया है। पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Doctor went crazy in love with ANM, personal chat and photo went viral, this love story created a stir

ANM के प्यार में पागल हुआ डॉक्टर, पर्सनल चैट और फोटो वायरल, इस प्रेम कहानी ने मचाया हड़कंप

Election of 17 district president stuck in BJP, now appointment will be done, selection of state president Madan Rathod is certain.

BJP में अटका 17 जिलाध्यक्ष का चुनाव, अब होगी नियुक्ति, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का चुना जाना तय