in

राजस्थान में शिक्षा विभाग में तबादला, 41 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Transfer in Education Department in Rajasthan, 41 officers transferred, see list

राजस्थान में बीते दो दिनों से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तबादले हो रहे हैं। रविवार को 22 आईएएस और 58 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए। इसके बाद सोमवार को आरएएस अधिकारियों के तबादले हुए। इसके बाद सोमवार को 183 आरएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। वहीं मंगलवार को फिर 11 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की है। अब लंबे समय बाद आज राजस्थान में शिक्षा विभाग में भी तबादले किए गए हैं। मंगलवार को शिक्षा विभाग ने 41 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया।

शिक्षा विभाग में तबादले की लिस्ट

शिक्षा विभाग की तबादला सूची में कैलाश चंद तेली को SIERT उदयपुर से RSCERT उदयपुर, शंभूलाल नायक CDEO बांसवाड़ा से RSCERT उदयपुर, बजरंगलाल डायरेक्ट्रेट एलिमेंट्री एजुकेशन बीकानेर से जॉइंट डायरेक्टर चूरू, रविंद्र कुमार तोमर CDEO राजसमंद से जॉइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग डायरेक्ट्रेट सेकेंडरी एजुकेशन बीकानेर, गोविंद नारायण माली CDEO दोसा से जॉइंट डायरेक्टर बीकानेर, जगबीर सिंह यादव CDEO चूरू से जॉइंट डायरेक्टर प्रशासन डायरेक्ट्रेट सेकेंडरी एजुकेशन बीकानेर, आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे रिचपल सिंह को डायरेक्ट्रेट सेकेंडरी एजुकेशन बीकानेर, डॉ. रणवीर सिंह CDEO बारां से IASE अजमेर, साक्षी कपूर ऑफिस का डायरेक्टरेट सेकेंडरी एजुकेशन बीकानेर से ज्वाइन डायरेक्टर जोधपुर, धर्मेंद्र कुमार जाटव IASE अजमेर से जॉइंट डायरेक्टर उदयपुर, सुखदेव मीणा CBEO अरथुना बांसवाड़ा से डायरेक्टरेट एलिमेंट्री एजुकेशन बीकानेर, गोपाल प्रसाद मीणा CBEO वैर भरतपुर से CDEO करौली, राम सिंह मीणा CBEO थानागाजी अलवर से CDEO झालावाड़, भीमजीकांत CBEO डूंगरपुर से CDEO बांसवाड़ा, रामलाल खराड़ी CBEO पीपल खुंट प्रतापगढ़ से CDEO नागौर लगाया गया है।

इसी प्रकार सुरेश चंद्र रावत CBEO जौंथारी डूंगरपुर से RSCERT उदयपुर, गंगा कलावत एपीओ को CDEO जालौर, पन्नालाल करेला CDEO गंगानगर से CDEO हनुमानगढ़, प्रकाश चंद्र सिंगारिया एडीपीसी पाली से डीडी एमजीईपी पाली, गेंदालाल रेगर CBEO शाहपुरा जयपुर से CDEO बारां, सायरा बानो IASE बीकानेर से डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन बीकानेर, वीना सोलंकी डायरेक्टरेट ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन बीकानेर से IASE बीकानेर, मुकुट बिहारी शर्मा CBEO देवगढ़ राजसमंद से CDEO राजसमंद, भारत कुमारी व्यास CBEOअरनोद प्रतापगढ़ से CDEO प्रतापगढ़, आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे नवीन प्रकाश जैन को CDEO डूंगरपुर, रमेश कुमार हर्ष ऑफिस आफ डायरेक्टरेट सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान बीकानेर से डिप्टी डायरेक्टर सेकेंडरी डायरेक्टरेट सेकेंडरी एजुकेशन बीकानेर, जगनारायण व्यास CBEO सिलोरा अजमेर से CDEO अजमेर, अनिल कुमार शर्मा CBEO भीम राजसमंद से डीडी एमजीईपी अजमेर, दलबीर सिंह रोतवारCBEO सेवार भरतपुर से डीडी एमजीईपी भरतपुर, महेश कुमार गुप्ता CBEO पावटा कोटपूतली बहरोड से CDEO अलवर लगाया है।

इसी प्रकार, ओम प्रकाश विजयCBEO सांगानेर सिटी जयपुर से SIEMT जयपुर ग्रामीण, पीयूष कुमार जैन CBEO सलूंबर उदयपुर से RSCERT उदयपुर, सरिता यादव नीमराना कोटपूतली बहरोड से SIEMT जयपुर ग्रामीण, रंजना कोठारी CBEO दिलवाडा राजसमंद से डीडी एमजीईपी उदयपुर, शंकर सिंह उदावत CBEO मारवाड़ जंक्शन पाली से सीडीओ जैसलमेर, सतीश चंद्र जैन CBEO ऋषभदेव उदयपुर से CDEO चित्तौड़गढ़, दिलीप कुमार पारीक CBEO टीब्बी हनुमानगढ़ से डीडी एमजीईपी चूरू, सतीश कुमार जोशी CBEO बूंदी से CDEO कोटा, दाउदयाल शर्मा CBEO बाडी धोलपुर से CDEO धोलपुर, कैलाश चंद्र शर्मा CBEO झुंझुनू से डीडी एमजीईपी बीकानेर, दुलीचंद शर्मा CBEO रावतसर हनुमानगढ़ से शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर रिक्त स्थान पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ेराजस्थान में फिर हुए 11 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर- पोस्टिंग, यहां- देखें पुरी सूची

गहलोत सरकार ने लगाया था प्रतिबंध

बता दें कि पिछले साल अशोक गहलोत सरकार ने 15 जनवरी 2023 से सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के तबादलों पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब से सरकारी शिक्षक ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं। प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार के गठन के बाद करीब 389 दिन बाद ट्रांसफर से रोक हटा ली गई थी, लेकिन शिक्षा विभाग को इससे अलग रखा गया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Transfer-posting of 11 IPS officers again in Rajasthan, see full list here

राजस्थान में फिर हुए 11 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर- पोस्टिंग, यहां- देखें पुरी सूची

SP Rajendra Meena took charge, said- prevention of cyber crimes and better policing for the common people is the first priority.

SP राजेन्द्र मीणा ने किया पदभार ग्रहण, कहा- साइबर अपराधो की रोकथाम और आमजन के लिये बेहतर पुलिसिंग पहली प्राथमिकता