बूंदी। नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पुलिस के जवानो द्वारा गार्ड आँफ आँनर दिया। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जसवीर मीणा सहित पुलिस के आला अधिकारियो द्वारा नव पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा का स्वागत कर अगवानी की । इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर कार्मिको को सतर्कता पुर्वक कार्य करने के निर्देश दिये गये।
नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (Newly appointed District Superintendent of Police Rajendra Kumar Meena) ने पत्रकारो को बताया कि जिले मे अपराध पर अंकुश लगाना व आमजन के लिये बेहतर पुलिसिंग देना पहली प्राथमिकता रहेगी। जिले मे कानुन व्यवस्था बनाये रखना तथा अपराधिक गतिविधियो की रोकथाम के साथ सामाजिक समरसता बनाये रखना भी प्राथमिकता होगी।
पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा की परिवादो का ज्यादा से ज्यादा थाना स्तर पर निस्तारण पर जोर देंगे ताकि आमजन को उच्च अधिकारियो के कार्यालयो के चक्कर नही लगाने पड़े। आमजन के लिए जिले मे बेहतर पुलिसिंग होगी, टीम वर्क के साथ जिले मे पुलिस बेहतर काम करेगी। बीट प्रणाली को मजबुत करने एवं छोटे छोटे अपराधो को बड़ा होने से रोके जाने पर विशेष ध्यान देकर अपराधियो मे भय व आमजन मे विश्वास कायम किया जायेगा।

यह भी पढ़े: राजेन्द्र मीणा होगें बूंदी के नये एसपी, हनुमान प्रसाद को डीडवाना- कुचामन लगाया
पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के दिशानिर्देशनुसार संगठित अपराधों पर पूर्ण रूप से नियन्त्रण कर पुलिस प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य किया जायेगा। जिले मे अपराध की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए आमजन को जागरुक किया जायेगा। इससे पूर्व नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जिला बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा डीडवाना कुचामन, चुरू, पुलिस कमिश्नरेट जयपुर, व पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर, राजगढ़ भी पदस्थापित रहे है।