in ,

राजस्थान में फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 83 RAS और एक IPS का किया तबादला

Big reshuffle in bureaucracy again in Rajasthan, 83 RAS and one IPS transferred

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सोमवार को ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। भजनलाल सरकार ने 83 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है। तबादलार सूची में एक दर्जन से अधिक जिलों के एसडीएम का नाम शामिल है। इनमें एडीएम और एसडीम ज्यादा हैं। 5 आरएएस के तबादले निरस्त किए हैं। जबकि IPS प्रवीण नूनावत को नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक पद से तबादला करते हुए राज्यपाल का परिसहाय बनाया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार RAS गोपाल राम बिरधा को अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर, डॉ. विभु कौशिक को कार्यकारी निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड जयपुर, जवाहर चौधरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, नरेंद्र सिंह पुरोहित को अतिरिक्त उपायुक्त उपनिदेशक बीकानेर, सीमा कविया को अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग जोधपुर, आभा बेनीवाल को विशेष अधिकारी राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर, मानसिंह मीणा को उपमुख्यमंत्री प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस एवं नियंत्रण पदेन संयुक्त सचिव स्टेट मोटर के राज जयपुर को लगाया गया है।

वहीं, रामरतन सौंकरिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट टोंक, लोकेश कुमार मीणा को रजिस्टर बाबा आंटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर, उत्तम सिंह शेखावत को सचिव राजस्थान स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसलिंग जयपुर, अशोक कुमार सैनी को शासन उप सचिव देवस्थान विभाग जयपुर, उदयभानु चरण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मंत्री जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, अशोक कुमार चतुर्थ को अतिरिक्त आयुक्त टीजीएस जयपुर, जितेंद्र सिंह नरूका को आयुक्त नगर परिषद अलवर, सीमा शर्मा को अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर, नसीम खान को उपसचिव राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स जयपुर, भावना गर्ग को भू प्रबंधन अधिकारी अजमेर को लगाया है।

इसके अलावा राकेश कुमार को उपशासन सचिव नगर विकास विभाग जयपुर, धारा सिंह मीणा को शासन उपसचिव कार्मिक विभाग जयपुर, मीनाक्षी मीणा को निदेशक राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, भागीरथ साख को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट नीमकाथाना, संतोष कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर डीग, नंदकिशोर राजोरा को CEO जिला परिषद जालोर, धीरेंद्र सिंह- अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) न्यायालय बूंदी, मुनिदेव यादव-उपमहानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक भरतपुर- वृत, वारसिंह को अतिरिक्त जिला कलक्टर उदयपुर शहर , सुनील आर्य- भू प्रबंधन अधिकारी भरतपुर, संजीव कुमार शर्मा को अतिरिक्त जिला कलक्टर धौलपुर, राजेश मेवाड़ा को अतिरिक्त जिला कलक्टर जालोर के पद पर लगाया है।

वहीं, महेंद्र सिंह यादव को उपखंड अधिकारी नीमराना, अजय को उपखंड अधिकारी पाली, दुर्गा शंकर मीना को उप निदेशक, इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर, विनोद कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, मालपुरा, राजपाल यादव को CEO जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), सीकर, नरेन्द्र कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा, देवयानी को उपायुक्त, SMSA एवं राजस्थान स्कूल स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, अशोक कुमार को उपखंड अधिकारी रामपुरा डाबडी (जयपुर ग्रामीण), राजवी सिंह यादव को उपखंड अधिकारी नेछवा (सीकर), सुरेंद्र प्रसाद को उपखंड अधिकारी रामगढ़(अलवर), नीरज मिश्र उपखंड अधिकारी शिवगंज (सिरोही), छोटूलाल शर्मा को उपखंड अधिकारी मांडल (भीलवाड़ा), सुनील कुमार उपखंड अधिकारी परबतसर, अनूप सिंह को उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर, राजकेश मीना को उपखंड अधिकारी जहाजपुर के तौर पर तैनात किया गया है।

रूबी अंसार को सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग टोंक, राजेश कुमार को उपखंड अधिकारी गंगापुर(भीलवाड़ा), अरशदीप बराड़-उप निदेशक महिला एवं बाल विकास जयपुर, दिव्या को उपखंड अधिकारी सरदारशहर, रविकांत सिंह को उपखंड अधिकारी लवाण, विकास मोहन भाटी को उपखंड अधिकारी डीडवाना, राहुल कुमार मल्होत्रा को उपखंड अधिकारी धोद, कुसुम लता चौहान को उपखंड अधिकारी देचू(फलौदी), उदयभानु चारण को ADM जोधपुर शहर, डॉ. अशोक कुमार चतुर्थ को अतिरिक्त आयुक्त(II) EGS जयपुर, जितेंद्र सिंह नरूका-आयुक्त नगर परिषद अलवर, सीमा शर्मा प्रथम-अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर, नसीम खान- उप सचिव राजस्थान स्टेट कमीशन, कार्तिकेय मीणा को जिला रसद अधिकारी कोटा, अनुराग हरित को उपखंड अधिकारी बानसूर, डॉ नरेश सोनी को उपखंड अधिकारी चिड़ावा झुंझुनू, दमयंती कुमार को उपखंड अधिकारी फतेहपुर सीकर, श्रवण सिंह राठौड़ को उपखंड अधिकारी गाड़ी बांसवाड़ा की जिम्मेदारी सौपीं है।

अपर्णा शर्मा को उपयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, राजकुमार टाटा को उपखंड अधिकारी आसींद भीलवाड़ा, मुनेश कुमारी को उपखंड अधिकारी मंडावा झुंझुनू, मान सुखराम दामोदर को उपखंड अधिकारी चिकली डूंगरपुर, देवी सिंह को उपखंड अधिकारी डीग, पंकज बड़गुजर को उपखंड अधिकारी गंगानगर चित्तौड़गढ़, ताराचंद केवट को उपयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, अमिला यादव को उपखंड अधिकारी बीदासर चूरू, बंशीधर योगी को उपखंड अधिकारी खेतड़ी नीमकाथाना, विकास प्रजापत को उपखंड अधिकारी नगर झालावाड़, मोनिका समर को उपखंड अधिकारी दाता रामगढ़ सीकर, कल्पित शिव पुराण को उपखंड अधिकारी भादरा हनुमानगढ़, अमित मान को उपखंड अधिकारी विराटनगर, विजयराज सिंह चुंडावत को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, नीतू करोल को सहायक कलेक्टर बांदीकुई दोसा, दीपक सिंह खटाना को उपखंड अधिकारी तालेड़ा बूंदी, भारती को उपखंड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी सीकर में लगाया है।

रतन कौर को सहायक कलेक्टर मुख्यालय अजमेर, शरद तिवारी को नियंत्रण राज भवन हाउसहोल्ड जयपुर, विमलेंद्र सिंह राणावत को उपमुख्यमंत्री जेपीएमआईए पाली, सविता शर्मा को उपयुक्त समा एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, कालूराम कुमार को उपखंड अधिकारी सुमेरपुर पाली, सुमन चौधरी को उपखंड अधिकारी सांभर लेक जयपुर, राजीव बडगूजर को उपखंड अधिकारी पिसागंज अजमेर, मणिलाल तीरगर को उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़, सांवरलाल रेगर को उपखंड अधिकारी जालोर लगाया गया है।

आधे अफसरों का 17 दिन में फिर तबादला

इससे पहले 23 सितंबर को 183 आरएएस अधिकारियों के तबादला सूची में आधे अफसरों का 17 दिन में फिर से ट्रांसफर किया गया था। जैसलमेर जिला परिषद के सीईओ की कुर्सी संभालते ही मुकेश चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने आज ही जैसलमेर जिला परिषद के सीईओ का पदभार ग्रहण किया था। पिछली लिस्ट में उनको डूंगरपुर से ट्रांसफर करके जैसलमेर जिला परिषद का सीईओ बनाया गया था। अब मुकेश चौधरी का ट्रांसफर करके पाली जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ेराजस्थान में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 183 RAS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें सूची

इससे पहले 386 RAS अफसरों के हुए थे तबादले

बता दें कि इससे पहले भी भजनलाल सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल किया था। 6 सितंबर की देर रात कार्मिक विभाग ने 386 RAS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था। वहीं, इससे पहले IAS-IPS अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prostitution racket was going on under the guise of massage at spa center, 8 including 5 foreign women arrested

स्पा सेन्टर पर मसाज की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का गोरखधंधा, 5 विदेशी महिलाओं सहित 8 गिरफतार

Major reshuffle in the cabinet before Rajasthan by-elections, names of these MLAs in race for ministerial post

राजस्थान उपचुनाव से पहले मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल संभव, इन विधायकों के नाम मंत्री पद की दौड़ में