जयपुर। राजस्थान में इस समय जोरदार बारिश का दौर चल रहा है, खासकर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून अधिक सक्रिय है। बीते शनिवार को कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई और मौसम विभाग के अनुसार, 2 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
72 घंटों का अलर्ट- इन 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
फिलहाल पूरे राजस्थान में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों (यानी 29 जून से 2 जुलाई तक) के लिए धौलपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जैसलमेर में सर्वाधिक बारिश, आर्द्रता उच्च स्तर पर
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ जोरदार बारिश दर्ज की गई। जैसलमेर में सर्वाधिक 68.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज हुई, जो मानसूनी गतिविधियों के सक्रिय होने का संकेत है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।
पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी
रविवार (29 जून) और सोमवार (30 जून) को पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर शामिल हैं। वहीं, पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में अगले दो दिन भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
2 से 6 जुलाई तक फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग का कहना है कि 2 से 6 जुलाई के दौरान मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा, जिसके चलते पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर के कई हिस्सों में भारी बारिश और कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश भी हो सकती है।
माउंट आबू और राजसमंद में सुहावना हुआ मौसम
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में अल सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटों में 37.0 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, और अब तक माउंट आबू में कुल 326.6 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पढ़े: भरतपुर में पाइपलाइन खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, 10 लोग मिट्टी में दबे, 4 की मौत
राजसमंद में भी मौसम ने करवट ले ली है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है। राजसमंद में अलसुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। इस अचानक बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहारों ने लोगों को सुकून दिया। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।