in ,

बच्चे को निर्वस्त्र कर डांस करवाने वालों की पुलिस ने करवाई पैदल परेड, 6 आरोपियों को किया था गिरफ्तार

Police organized a foot parade of those who made the child strip naked and dance, 6 accused were arrested

कोटा। कोटा के जीएडी सर्किल पर आयोजित हो रहे गणेशोत्सव में 8 साल के एक बच्चे को निर्वस्त्र कर डांस करवाने, मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार 6 आरोपियों की परेड़ करवा दी। रविवार दोपहर बाद बदमाशों को घटनास्थल की तस्दीक के लिए लेकर जाया गया। जहां बदमाशों को जीएडी सर्किल से कुछ दूरी पर पुलिस जीप से उतारा और उसके बाद पैदल पैदल जीएडी सर्किल पर लाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यह देख चौंक गए।

घटनास्थल तस्दीक करवाते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों की अर्धनग्न करके परेड निकाली। सभी गिरफ्तार 6 आरोपी क्षितीज उर्फ बिटटू गुर्जर, ययाती उपाध्याय उर्फ गुनगुन, आशिष उपाध्याय उर्फ मिक्की, गोरव सेनी, संदीप सिंह उर्फ राहुल बन्ना, अमर सिंह को पुलिस रविवार शाम को करीब चार बजे जीएडी सर्किल पर लेकर पहुंची। जीएडी सर्किल से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर पुलिस जीप को रोक दिया गया। सभी बदमाशों को नीचे उतारकर पैदल पैदल जीएडी सर्किल पर घुमाया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा भी मौजूद रहे।

बदमाशों ने जीएडी सर्किल के पास स्लीप लेन के पास ही बच्चे से डांस करवाया था। मौके पर ले जाकर सभी युवकों से तस्दीक करवाई गई। मौका नक्शा बनाया गया। मामले में पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि सभी युवकों से घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई है। अभी इनसे पूछताछ की जा रही है। पकडे़ गए सभी डीजे बजाने वाले और एक पार्षद प्रदीप कसाना का भाई है।

यह भी पढ़े : इको कार- अज्ञात वाहन की भीषण टक्कर, 6 दोस्तो की मौत, तीन घायल, MP से खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रहे थे

यह था पूरा मामला

चार पांच दिन पहले श्रीनाथपुरम इलाके के जीएडी सर्किल पर एक बच्चे को कुछ लोगों ने चोरी के शक में पकड़ा। जिसके बाद उसे निर्वस्त्र किया और देर रात डांस करवाया। उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। बच्चे से खुद को चोर बुलवाया गया था। उसे जूते से मारा भी गया था। रात करीब साढे 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बच्चे से बर्बरता की गई थी। शुक्रवार देर शाम को यह वीडियो सामने आया। वीडियो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंचा। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एससी एसटी एक्ट, आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया। वीडियो के आधार पर युवकों को चिन्हीत किया और उन्हें गिरफ्तार किया। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Eco Car- Horrific collision with unknown vehicle, 6 friends killed, 3 injured, Khatu Shyam ji was going from MP to have darshan.

इको कार- अज्ञात वाहन की भीषण टक्कर, 6 दोस्तो की मौत, तीन घायल, MP से खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रहे थे

Kirori Lal Meena wants to change the slip, Dotasara's statement stirs up Rajasthan politics

किरोड़ी लाल मीणा पर्ची बदलना चाहते हैं, डोटासरा के बयान से राजस्थान की राजनीति में उबाल