टोंक, (चेतन वर्मा)। राजस्थान के ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर (Energy and District Incharge Minister Hiralal Nagar) रविवार को टोंक पहुंचे। इस दौरान उन्होने बजट प्रावधानों को लागू करने के लिए जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में टोंक के प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर राजस्थान सरकार को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट द्वारा दिए बयान पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि पायलट को सबसे ज्यादा पता है कि 5 साल उनकी क्या दुर्दशा हुई (The pilot knows best what his plight was for 5 years), कैसे उन्होंने अपनी सरकार में 5 साल निकाले।
किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर क्या बोले पायलट
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने पिछले दिनों किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर भजनलाल सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था कि राजस्थान में सरकार बने अभी 7 महीने हुए हैं। सरकार के मंत्री अभी से ही इस्तीफा दे रहे हैं, जो कि सरकार की विफलता को दर्शाता है। सरकार कानून व्यवस्था के मामले में विफल रही है।
इसी को लेकर जब रविवार को टोंक के जिला प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर से सचिन पायलट के बयान पर सवाल किया गया तो वह पायलट पर हमला बोलते नजर आए। हीरा लाल नागर ने कहा कि 5 साल उनकी क्या दुर्दशा हुई, किन हालातों में वो कहां-कहां घिरे रहे हैं और कहां रहे हैं। ये वो ही बता सकेंगे, क्या उनको मिला, क्या उनकी हालत रही है, ये पायलट को अच्छी तरह मालूम है। कैसे अपनी सरकार में 5 साल निकाले हैं और उनको क्या-क्या दिन देखने पड़े हैं। इसलिए उनको इस पर बोलने से पहले अपनी सरकार में 5 साल उनकी हालत क्या रही, उस पर बोले तो बेहतर होगा।
बिजली को लेकर कांग्रेस पर हमला
इसके अलावा मंत्री हीरालाल नागर ने बिजली को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हमने सरकार आने के बाद जो योजनाएं बनाई है। वह उत्पादन की योजनाएं हमने हाथ में ली है। 32000 मेगावाट की हमने प्रोडक्शन का जो प्लान बनाया है और जिसमें 2 लाख 25 हजार करोड़ की जो योजनाएं हैं। उसको क्रियान्वित करने में 4 से 5 साल लगेंगे। कांग्रेस ने 5 सालों में कोई भी बिजली का उत्पादन प्लांट नहीं लगाया।
यह भी पढ़े : Rajasthan : उपचुनाव में प्रह्लाद गुंजल पर दांव खेल सकती है कांग्रेस!, रामनारायण मीणा को मिल सकता है मौका?
जब उन्होंने उत्पादन किया नहीं तो फिर बिजली मिलेगी कहां से, वो आज राजनीति कर रहे हैं कि बिजली नही मिल रही हैं तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपने उत्पादन किया होता तो आज हम बिजली देने में सक्षम होते। पिछली सरकार ने चुनाव को लेकर किसानों को ठगने का काम किया है, उनको कनेक्शन देने नहीं थे, केवल किसानों को उन्होंने आस जगा दी की मेरा 2022 तक के डिमांड निकाल दिए हैं और किसानों ने इस आशा में जमा करा दिए कि मेरा कनेक्शन आ जाएगा।