in

डिस्कॉम लाइनमैन की लापरवाही, 11हजार केवी विद्युत करंट की चपेट में आने से हेल्पर की मौत, परिजनो ने की ये डिमांड

Discom lineman's negligence, helper died due to 11 thousand KV electric current, family members made this demand

बूंदी। सदर थाना क्षेत्र के सिलोर गांव में 11हजार केवी विद्युत लाइन को शटडाउन कर काम रहा संविदा पर लगा हेल्पर सप्लाई शुरू होने से इसकी चपेट में आ गया। जिससे गंभीर हालत में डिस्कॉम लाइनमैन के हेल्पर (Discom Lineman’s Helper) को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत (He died during treatment) हो गई। घटना शनिवार शाम 3-4 बजे के बीच की बताई जा रही है।

युवक की मौत के बाद रविवार सुबह परिजन जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने, मृतक की पत्नी को नौकरी और दोनों लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जिला कलक्टर के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि मृतक ओमप्रकाश पुत्र रामसुख कुशवाहा निवासी सिलोर शनिवार को दिन के तीन से चार बजे के बीच ग्राम सिलोर में छीतर लाल पुत्र मांगीलाल के खेत पर नई लाइन पर शटडाउन लेकर लाइनमैन मुकेश मीणा व प्रमोद वर्मा के साथ 11हजार केवी लाइन में काम कर रहा था। डिस्कॉम के लाईन मेन मुकेश मीणा व प्रमोद वर्मा ने लापरवाही बरतते हुए हेल्पर से बिना पूछे लाइन चालू कर दी। जिससे ओमप्रकाश करंट की चपेट में आ गया जिसे इलाज के लिए कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज के दौरान रात्री को मौत हो गई।

यह भी पढ़े : पत्नी ने की पति की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, आरोपी महिला से पुछताछ जारी

रविवार सुबह ग्रामीण और परिजन बूंदी कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन रविवार होने के कारण जिला कलेक्टर से नहीं मिल सके। ऐसे में तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो और मृतक के परिजनों से ज्ञापन लेकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। वहीं परिजनों ने मामले की रिपोर्ट सदर थाना पुलिस को देकर दोनो लाईन मेन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Wife murdered her husband by slitting his throat with an axe, interrogation of the accused woman continues

पत्नी ने की पति की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, आरोपी महिला से पुछताछ जारी

Rental Wives: There is a place in India where there is a women's market, wives are available on rent, know the truth

Rental Wives: भारत में एक जगह ऐसी जहां लगती है महिलाओं की मंडी, पत्नियां मिलती है किराए पर, जानिए सच्चाई