in ,

Rental Wives: भारत में एक जगह ऐसी जहां लगती है महिलाओं की मंडी, पत्नियां मिलती है किराए पर, जानिए सच्चाई

Rental Wives: There is a place in India where there is a women's market, wives are available on rent, know the truth

Rental Wives: मध्य प्रदेश अजब है, सच में गजब है। अपने सांस्कृतिक रंगों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश में (in Madhya Pradesh) एक जगह ऐसी भी जहां पत्नियां भी किराए पर मिलती हैं (Wives are also available on rent)। सुनने में शायद आपको थोड़ा अजीब लगे और हो सकता है आप यकीन भी न करें, लेकिन ये सच है। प्रदेश के शिवपुरी जिले में ‘धड़ीचा’ नाम की प्रथा (The practice of ‘Dhadicha’ in Shivpuri district) है, जिसके तहत आज भी कुंवारी लड़कियों से लेकर शादीशुदा पत्नियां तक किराए पर (From virgin girls to married wives for rent) मिलती हैं। इसके लिए 10 रुपए से 100 रुपए तक स्टांप पेपर पर करार भी होता है। यहां आने वाले पुरुष अपनी पसंदीदा महिला को एक तय रकम अदा कर तय समय के लिए किराए पर ले जाते हैं।

कुंवारी लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं की लगती है बोली
धड़ीचा के लिए हर साल एक तय समय पर मंडी लगती है। इसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से खरीदार और पुरुष आते हैं। यहां कुंवारी लड़कियों के अलावा शादीशुदा महिलाएं भी आती हैं, सबके चाल-चलन देखकर उनकी रकम तय होती है और खरीदार एक निश्चित समय सीमा के लिए लड़कियों या महिलाओं को अपनी पत्नी बनाकर ले जाते हैं।

15 हजार से शुरू होती है रकम
जानकारी के मुताबिक इस मंडी में पत्नियों की कीमत 15 हजार रुपए से शुरू होती है। ये कीमत सिर्फ यहां तक सीमित नहीं है, 15 हजार रुपए से शुरू होने वाली कीमत 4 लाख रुपए तक जाती है। पुरुष एक साल या उससे कम समय के लिए रकम अदा कर पत्नी को किराए पर ले जाता है।

10 रुपए से स्टांप पेपर पर होता है करार
दोनों पक्षों के बीच 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के स्टांप पेपर पर करार होता है। इसमें दोनों पक्षों की शर्तें लिखी जाती हैं। इसके बाद पति-पत्नी दोनों एग्रीमेंट में साइन करते हैं। सौदा पूरा होने पर पति ये फैसला लेता है कि उसे यही पत्नी चाहिए या फिर कोई और, अगर उस शख्स को यही पत्नी फिर से चाहिए होती है तो मंडी जाकर दोबारा एग्रीमेंट बनवाना होता है और रकम अदा करनी होती है।

यह भी पढ़े :  पत्नी ने की पति की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, आरोपी महिला से पुछताछ जारी

क्या पत्नियां तोड़ सकती हैं एग्रीमेंट ?
अब सवाल यह उठता है कि क्या जरूरी है कि पत्नी अपनी इस सौदे वाली शादी से खुश हो? और अगर खुश न हो तो वह क्या करे? इस मामले में पत्नी को एग्रीमेंट तोड़ने का पूरा अधिकार है। अगर वह रिश्ते में खुश नहीं है तो अपने करार को बीच में तोड़ सकती है, लेकिन ऐसा करने के लिए उसे स्टांप पेपर पर शपथपत्र देना होता है। इसके बाद उसे तय राशि खरीदार को लौटानी पड़ती है। कई बार महिलाएं दूसरे पूरूष से ज्यादा रकम मिलने पर भी ऐसा करती हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discom lineman's negligence, helper died due to 11 thousand KV electric current, family members made this demand

डिस्कॉम लाइनमैन की लापरवाही, 11हजार केवी विद्युत करंट की चपेट में आने से हेल्पर की मौत, परिजनो ने की ये डिमांड

Narendra Modi became PM for the third time, administered oath to these cabinet leaders and included them in the cabinet.

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने PM, मंत्रिमंडल में इन नेताओं को शपथ दिलाकर किया केबिनेट में शामिल