in ,

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने PM, मंत्रिमंडल में इन नेताओं को शपथ दिलाकर किया केबिनेट में शामिल

Narendra Modi became PM for the third time, administered oath to these cabinet leaders and included them in the cabinet.

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम तीसरी बाद देश के पीएम पद की शपथ ली (Narendra Modi took oath as the country’s PM on Sunday evening)। उनके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर सहित 30 नेताओं को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ (30 leaders take oath as cabinet ministers) दिलाई।

इन नेताओं के बाद राष्ट्रपति ने मनोहर लाल खट्टर, कुमारस्वामी, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, जुएल ओरांव, गिरिराज सिंह, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, किरण रीजीजू, चिराग पासवान, किशन रेड्डी और सीआर पाटिल को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।

मंत्री स्वतंत्र प्रभार
इन सासंदों के बाद राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ दिलाई। जिन नेताओं को केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद दिया गया उनमें जयंत चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, प्रतावराव जाधव, राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़े : Rental Wives: भारत में एक जगह ऐसी जहां लगती है महिलाओं की मंडी, पत्नियां मिलती है किराए पर, जानिए सच्चाई

ये हैं मोदी सरकार के राज्यमंत्री
श्रीपद नाईक, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चंद्रशेखर, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, बीएल वर्मा, कीर्ति वर्धन सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंदी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास उड़के, रक्षा खडसे, सुकांत मजूमदार, सावित्री ठाकुर, टोकन साहू, राजभूषण चौधरी, श्रीनिवास वर्मा, हर्ष मल्होत्रा, नीमूबेन बामणिया, मुरलीधर मोहोल, जॉज कुरियन, पबित्रा मार्गेरिटा को बनाया गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rental Wives: There is a place in India where there is a women's market, wives are available on rent, know the truth

Rental Wives: भारत में एक जगह ऐसी जहां लगती है महिलाओं की मंडी, पत्नियां मिलती है किराए पर, जानिए सच्चाई

मोदी सरकार में राजस्थान को मिले चार मंत्री, दो कैबिनेट, एक राज्य मंत्री और एक स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री