in

कोटा-उदयपुर फोरलेन पर दर्दनाक हादसा: टवेरा कार पलटने से 15 वर्षीय किशोर और महिला की मौत, 10 घायल

Tragic accident on Kota-Udaipur fourlane: 15-year-old boy and woman killed, 10 injured as Tavera car overturns

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में कोटा-उदयपुर फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक टवेरा कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई, जिसमें 15 वर्षीय किशोर और एक महिला की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि हादसा देर रात 12 बजे करीब खडीपुर और करौंदी के बीच हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से कोटा एमबीएस अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के समय टवेरा कार का एक टायर भी फट गया था। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : बूंदी शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए संयुक्त प्रयास होंगे – सरोज अग्रवाल

मृतकों की पहचान 15 वर्षीय अमित, पुत्र रामविलास, और 52 वर्षीय भंवरी बाई, पत्नी ओमनारायण निवासी भीमपुरा थाना केथून के रूप में हुई है। एक घायल महिला ने बताया कि वे सांवरिया जी के दर्शन कर कोटा लौट रहे थे, तभी अचानक गाड़ी के सामने गोवंश आ गया। गाड़ी के ब्रेक नहीं लग सके, जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के दौरान, चार लोग कार के अंदर फंसे रहे, जबकि बाकी लोग कार से दूर जाकर गिर गए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

There will be joint efforts to make Bundi city clean and beautiful - Saroj Aggarwal

बूंदी शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए संयुक्त प्रयास होंगे – सरोज अग्रवाल

Five years imprisonment to the accused of setting fire to grocery shop by sprinkling petrol

Bundi : किराने की दुकान में पेट्रोल छिड़क आग लगाने के आरोपी को पांच साल की सजा