in ,

Rajasthan : 11 RAS अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए IAS; देखें लिस्ट

11 RAS officers promoted, made IAS; see list

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) कैडर के 11 अधिकारियों का बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोशन हो गया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने प्रमोशन सूची जारी की है। प्रमोशन को लेकर पिछले दिनों राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय कार्मिक विभाग को नाम भेजे गए थे। मुख्य सचिव सुधांश पंत और राज्य कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने डीओपीटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में नामों पर चर्चा की थी, बैठक के दौरान ये नाम फाइनल कर लिए गए थे। आरएएस से आईएएस बने अधिकारियों को राजस्थान कैडर अलॉट किया है।

प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे देवाराम सैनी और सचिन पायलट के स्पेशल असिस्टेंट (SA) रहे आकाश तोमर शामिल हैं। केंद्र सरकार की ओर से इन अधिकारियों का प्रमोशन का पत्र जारी किया है। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इन्हें पदौन्नत किया है।

RAS से पदौन्नत होकर IAS बने अफसरों में शाहीन अली खान, आकाश तोमर, अरुण कुमार हसीजा, मनीष गोयल, कमल राम मीणा, मातादीन मीणा, केसर लाल मीणा, पुरुषोत्तम शर्मा, हिम्मत सिंह बारहठ, देवाराम सैनी और अजय असवाल शामिल हैं, ये सभी 11 अफसर 1997 बैच के RAS अधिकारी हैं।

गहलोत के OSD रह चुके देवाराम सैनी

पदोन्नत हुए अफसरों में देवाराम सैनी राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD रह चुके हैं। शाहीन अली और अजय असवाल गहलोत राज में CMO में संयुक्त सचिव रह चुके हैं। पुरुषोत्तम शर्मा गहलोत सरकार के समय दो साल DPR रह चुके हैं।

पायलट के स्पेशल असिस्टेंट थे आकाश तोमर

वहीं आकाश तोमर सचिन पायलट के डिप्टी सीएम रहते हुए उनके स्पेशल असिस्टेंट रहे थे। इसके बाद परिवहन मंत्री रहे बृजेंद्र सिंह ओला के स्पेशल असिस्टेंट भी रहे थे, आकाश तोमर वर्तमान में अजमेर एडिशनल डिविजनल कमिश्नर हैं।

इसके अलावा प्रमोशन पाने वाले अन्य अधिकारियों में पुरुषोत्तम शर्मा सीकर में एडिशनल डिविजनल कमिश्नर हैं। शाहीन अली खान HCM, RIPA जयपुर में अभी अतिरिक्त निदेशक हैं। इससे पहले वो गहलोत के मुख्यमंत्री रहते CMO में संयुक्त सचिव रह चुके हैं।

अजय असवाल कॉलेज शिक्षा विभाग के एडिशनल कमिश्नर हैं। असवाल 2022 से 2024 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय CMO के संयुक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं।

अरुण कुमार हसीजा आबकारी विभाग में अतिरिक्त कमिश्नर लगे हुए हैं। जबकि मनीष गोयल अभी शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं, मातादीन मीणा अभी ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट जोधपुर में निदेशक हैं, वे गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षा मंत्री रहते स्पेशल असिस्टेंट रहे थे।

यह भी पढ़े : Rajasthan : विकसित भारत में सभी के लिए सरल, सुलभ और सुगम न्याय की गारंटी बेहद महत्वपूर्ण- पीएम मोदी

कमल राम मीणा वर्पीतमान डब्ल्यूडी में जॉइंट सेक्रेटरी हैं। जबकि केसर लाल मीणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में एडिशनल डायरेक्टर की जिम्हैंमेदारी संभाल रहे हें । हिम्मत सिंह बारहट अभी महात्मा गांधी दिव्यांग यूनिवर्सिटी जोधपुर के रजिस्ट्रार हैं। चित्तौड़गढ़ यूआईटी के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Five years imprisonment to the accused of setting fire to grocery shop by sprinkling petrol

Bundi : किराने की दुकान में पेट्रोल छिड़क आग लगाने के आरोपी को पांच साल की सजा

Illegal mining should be stopped through regular and effective action - Akshay Godara

illegal mining : नियमित और प्रभावी कार्रवाई से रोका जाए अवैध खनन – अक्षय गोदारा