in

बूंदी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी हुई दूर, 42 चिकित्सक हुए सहायक आचार्य नियुक्त

Faculty shortage resolved in Bundi Medical College, 42 doctors appointed as assistant professors

बूंदी। तालाब गांव स्थित बूंदी मेडिकल कॉलेज में अब फैकल्टी की कमी को दूर कर दिया गया है। इससे कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को शैक्षणिक कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला अस्पताल में कार्यरत 42 चिकित्सकों को प्रदेश सरकार द्वारा सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त किया गया है। ये सभी चिकित्सक अब मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य के रूप में कार्य करते हुए शैक्षणिक कार्य संपादित करवाएंगे।

जिला मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. एस.आर. मीणा ने बताया कि जिन चिकित्सकों को प्रदेश सरकार द्वारा सहायक आचार्य पद पर नियुक्त किया गया था, उन्होंने अपनी उपस्थिति मेडिकल कॉलेज में दर्ज करा ली है और सभी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस कदम से मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी को प्रभावी रूप से पूरा किया गया है, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण मिल सकेगा।

यह बने सहायक आचार्य

जिला अस्पताल में कार्यरत निम्नलिखित 42 चिकित्सकों को सहायक आचार्य नियुक्त किया गया है:-

  • डॉ. पवन भारद्वाज
  • डॉ. अनिल कुमार जांगिड़
  • डॉ. भोला शंकर मीणा
  • डॉ. मोहम्मद खालिद खान
  • डॉ. एसडी खरेडिया
  • डॉ. पुखराज मीणा
  • डॉ. राकेश तनेजा
  • डॉ. प्रभाकर विजय
  • डॉ. अनिल सैनी
  • डॉ. अमर शर्मा
  • डॉ. चंद्रेश मीणा
  • डॉ. अमर सिंह सोकरिया
  • डॉ. शिवानी मीणा
  • डॉ. प्रतिभा मीणा
  • डॉ. पंकज कुमार शर्मा
  • डॉ. सत्यनारायण मीणा
  • डॉ. धनराज मधुर
  • डॉ. धनराज मीणा
  • डॉ. रोहित पहाडिया
  • डॉ. निजामुद्दीन
  • डॉ. लतीफ उल हसन
  • डॉ. नरेश जाटोलिया
  • डॉ. रघुवीर मीणा
  • डॉ. राजीव कुमार मीणा
  • डॉ. जितेंद्र मीणा
  • डॉ. पुरुषोत्तम कुमार महावर
  • डॉ. आशिक अली
  • डॉ. महेंद्र कुमार गोचर
  • डॉ. स्वप्निल गुप्ता
  • डॉ. मधु सेन
  • डॉ. अनामिका शर्मा
  • डॉ. लक्ष्मी नारायण मीणा
  • डॉ. भागचंद नागर
  • डॉ. मिथिलेश गोस्वामी
  • डॉ. मोहम्मद जावेद
  • डॉ. आशिष कुमार शर्मा
  • डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता
  • डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल
  • डॉ. आशीष व्यास
  • डॉ. गजेंद्र व्यास
  • डॉ. अरविंद सिंह
  • डॉ. सीमा शर्मा

यह भी पढ़े : illegal mining : नियमित और प्रभावी कार्रवाई से रोका जाए अवैध खनन – अक्षय गोदारा

इन सभी सहायक आचार्यों की नियुक्ति से बूंदी मेडिकल कॉलेज में शिक्षा का स्तर और भी अधिक ऊँचा होगा, और छात्रों को उत्कृष्ट मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Illegal mining should be stopped through regular and effective action - Akshay Godara

illegal mining : नियमित और प्रभावी कार्रवाई से रोका जाए अवैध खनन – अक्षय गोदारा

Electricity supply will be disrupted in these areas of Kota city on Thursday

power cut : कोटा शहर के इन इलाकों में गुरुवार को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित