in

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान से मेडिकल स्टोर संचालको में मचा हड़कंप, बूंदी की कई फर्मो पर कार्रवाई

A war against drugs campaign creates panic among medical store operators, action taken against many firms of Bundi

बूंदी। जिले में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान (A war against drugs campaign) के तहत मेडिकल स्टोर्स पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारी अचानक मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं।

जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी रोहिताश्व नागर ने बताया कि अभियान के तहत जिले के खटकड़ चौराहे पर स्थित गुरु नानक मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर पिछले दिनों कार्यवाही को अंजाम दिया गया, जहां फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवाई बेची जा रही थी (Medicines were being sold in the absence of pharmacists) तथा दवा खरीद के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध नहीं मिले (Documents regarding medicine purchase not available)। वही, खटकड़ के ही संतोष मेडिकल और जनरल स्टोर पर भी दवाओं का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। यहां नई और पुरानी किसी तरह की बिल बूक नहीं मिली है। इस पर दोनों फर्मो को सहायक औषधि नियंत्रक कोटा द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

इसी प्रकार मंगलवार को बूंदी शहर के नैनवा रोड़ स्थित एक कॉलोनी में डॉक्टर मोबिन अख्तर के घर के पास संचालित क्लीनिक पर मेडिकल स्टोर बिना फार्मासिस्ट के संचालित हो रहा था। यहां बिना फार्मासिस्ट के दवाईया बेची जा रही थी। इसी प्रकार बुधवार को शहर के विकास मेडिकोज पर भी औचक निरीक्षण किया गया जहां बिना फार्मासिस्ट के दवाइयां बेचान की जा रही थी। इससे पहले शहर के माहेश्वरी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के बाहर लगे मेडिकल स्टोर, शहर के कुंभा स्टेडियम रोड़, पुजा विहार स्थित एक डॉक्टर के क्लीनिक में चल रहे मेडिकल स्टोर का भी अनियमिताओं के चलते 10 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित किया गया था।

यह भी पढ़े: कोटा- बून्दी में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ औषधि नियंत्रण संगठन की बड़ी कार्रवाई

लगातार विभाग की कार्यवाही से मेडिकल स्टोर संचालकों में हडकंप बचा हुआ है। वहीं लोगों का कहना है कि जिले में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। कई मेडिकल स्टोर संचालक खुले आम, तो कई चोरी छिपे नशीली दवाइयां की बिक्री कर रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Husband used to sell milk by mixing it with water, angry wife left the house and went to her parents' house, did not return for 6 months

दूध में पानी मिलाकर बैचता था पति, नाराज पत्नी घर छोड़ मायके चली गई, 6 महिने से नहीं लोटी

Drug trade at the medical store in Kota, the wholesaler was selling these medicines in retail?

कोटा में मेडिकल स्टोर पर नशे का कारोबार, थोक व्यापारी रिटेल में बेच रहा था ये दवाएं?