in

दूध में पानी मिलाकर बैचता था पति, नाराज पत्नी घर छोड़ मायके चली गई, 6 महिने से नहीं लोटी

Husband used to sell milk by mixing it with water, angry wife left the house and went to her parents' house, did not return for 6 months

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर पति ने दूध के कारोबार में पानी मिलाकर बैचना शुरू किया (Husband started selling milk by mixing it with water) तो पत्नी को यह रास नहीं आया। उसने इसपर नाराजगी जताई। विवाद बढ़ने पर पत्नी नाराज होकर मायके चली गई (The wife got angry and went to her parents’ home) और छह महीने से मायके में ही है।

पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को मामला पहुंचने पर काउंसलर ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। मगर बात नहीं बन सकी। काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि आगरा के सदर थाना क्षेत्र की युवती की शादी दो साल पहले राजस्थान धौलपुर के राजाखेड़ा निवासी युवक के साथ हुई थी। पति व ससुराल वाले दूध का काम करते हैं।

सुबह-शाम गांव के पशुपालकों से दूध खरीदकर लाते हैं। इसके बाद बाजार में बेचने जाते हैं। पत्नी के मुताबिक उसने एक दिन पति को दूध में पानी मिलाते देख लिया और विरोध किया लेकिन पति ने बात नहीं सुनी। दूसरे दिन फिर विरोध किया तो विवाद हो गया। पत्नी बोली उसे बेईमानी की कमाई पसंद नहीं है। पति दूध में पानी मिलाकर बेचना बंद कर दे तो उसके साथ ससुराल जाने को तैयार है।

यह भी पढ़े : राजस्थान में डॉक्टरों सहित चिकित्सा कर्मियों की छुट्टियां रद्द, सभी अस्पतालों को दिये निर्देश

उधर, पति ने कहा कि इस महंगाई के दौर में घर चलाने के लिए थोड़ा-बहुत पानी दूध में मिलाना पड़ता है। वह जो कर रहा है, पत्नी और अपने होने वाले बच्चों के लिए ही कर रहा है। काउसंलर के काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी। मामले में अगली तारीख दे दी गई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Leaves of medical staff including doctors canceled in Rajasthan, instructions given to all hospitals

राजस्थान में डॉक्टरों सहित चिकित्सा कर्मियों की छुट्टियां रद्द, सभी अस्पतालों को दिये निर्देश

A war against drugs campaign creates panic among medical store operators, action taken against many firms of Bundi

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान से मेडिकल स्टोर संचालको में मचा हड़कंप, बूंदी की कई फर्मो पर कार्रवाई