बूंदी। कोलकाता में महिला रेजिडेंस चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदेश के सभी चिकित्सक 24 घंटे की हड़ताल पर रहे। चिकित्सकों की हड़ताल के चलते भटकते रहे मरीज, पटरी से उतरी चिकित्सा व्यवस्था के चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक हड़ताल पर (Doctors on strike in private and government hospitals) रहने के कारण शनिवार सुबह से ही जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में मरीजों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। चिकित्सकों का कहना है कि महिला चिकित्साक के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हुई हत्या का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक आरोपियों को कठोर से कठोर सजा नहीं मिल जाती। सरकार द्वारा ऐसा कानून बनाया जाए कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
जिले के सभी निजी एवं राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सक हडताल पर रहने के कारण आज मरीज को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीज अपने परिजनों के साथ यहां वहां भटकते रहे। प्राइवेट चिकित्सालय के बाहर खड़े मरीज वहां मौजूद कर्मचारियों से इलाज की विनती कर रहे थे पर चिकित्सक हडताल पर होने के कारण इमरजेंसी सेवा में जाकर दिखाने की सलाह दी।
ओपीडी का सुबह 6 बजे से बहिष्कार- इमरजेंसी सेवाएं यथावत जारी
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (ARSDA) के जिलाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि आज शनिवार को कोलकाता की घटना के विरोध में राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आव्हान पर बूंदी जिले के चिकित्सकों ने OPDकार्य का सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए बहिष्कार किया तथा इमरजेंसी सेवाएं यथावत रखी। इस दौरान अस्पताल के सभी चिकित्सक पीएमओ चेंबर में एकत्रित हुए तथा कोलकाता की घटना के विरोध में आगे की राणनीती पर चर्चा की और निर्णय लिया की आगे की कार्यवाही अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान के दिशा निर्देश पर की जाएगी।
घटना को लेकर कैंडल मार्च आज शाम
अखिल राजस्थान सेवा चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले में आज शनिवार शाम 7 बजे आईएमए, अरिसदा, पैरामेडिकल एवं समाज सेवी संसथाओ के सहयोग से कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा, जो आजाद पार्क से शुरू होकर सब्जी मंडी होते हुए कोटा रोड से अहिंसा सर्किल तक पहुंचेंगा।
यह भी पढ़े: चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे रहेगी ठप्प, केंडल मार्च आज, IMA एवं सेवारत चिकित्सक संघ ने दिया ज्ञापन
चिकित्सकों की हड़ताल से बिगड़ी व्यवस्थाएं
कोलकाता में रेप के बाद डॉक्टर की हत्या (Doctor murdered after rape in Kolkata) के विरोध में बून्दी में भी शनिवार से चिकित्सक 24 घंटे तक हड़ताल पर हैं। इस दौरान केवल इमरजेंसी मरीजों को देखा जा रहा है। जबकि ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बून्दी जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। डॉ. जांगिड़ ने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या का मामला वीभत्स है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों पर हिंसा को रोकने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए।