बूंदी। जिले के धार्मिक एवं पिकनिक स्थल भीमलत महादेव के यहां शनिवार सुबह एक युवक झरने से करीब 150 फिट नीचे कुंड में गिरने का मामला सामने आया है। युवक के कुंड मे गिरने की सूचना पर सदर थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुँची और युवक की तलाश में रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।
सदर थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि झरने से नीचे कुंड में युवक के गिरने की सूचना पर मौके पर पहुँचे थे। पुलिस को झरने के ऊपर एक बैग, मोबाइल, गाड़ी की चाबी, जूते मिले हैं। बैग के अंदर एक फार्म मिला जिसमें मंगाल पंचायत के लाखा की झोपड़ीया निवासी दीपू कुमार मीणा पुत्र बिरधी लाल मीणा लिखा है तथा इसपर फ़ोटो भी लगा है। पुलिस ने फार्म पर लिखे मोबाइल नंबर पर घटना के बारे में सूचना दी है।
फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम युवक को कुंड में तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक ऊपर घूम रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गहरे कुंड में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम ने कुंड में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बूंदी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है भीमलत
प्राकृतिक सौंदर्य और झरने को लेकर भीमलत काफी प्रसिद्ध (Bhimlat is very famous for its natural beauty and waterfalls) है। यहां प्राचीन महादेव का मंदिर (Ancient Mahadev Temple) है। बरसात के दिनों में पहाड़ों से बहकर आने वाला पानी इस स्थान पर झरने का रूप ले लेता है। यहां करीब 150 फीट की ऊंचाई से झरना नीचे गिरता है। ऊपरी क्षेत्र में लंबा चौड़ा पठारी क्षेत्र है। जहां सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने और महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
प्रशासन के अलर्ट को नजर अंदाज कर रहे लोग
तेज बारिश के दौर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले वासियों को नदी, नालो और झरनों से दूर रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि तेज बारिश में आवश्यक हो तभी घरों से निकलें। नदी, तालाब और नालो से स्वयं और अपने बच्चो को दूर रखें। इसके अलावा सभी पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस और सिविल डिफेंस के जवान तैनात किए हुए हैं। इन सबके बावजूद लोग प्रशासन के अलर्ट को नजरअंदाज कर रहे है।