in ,

अपहरण कर 80 हजार रुपए फिरौती मांगी, ऑॅनलाईन रकम मिलते ही युवक को कोटा छोड़ भागे अपहरणकर्ता

Kidnapped and demanded ransom of 80 thousand rupees, as soon as the young man got the money online, the kidnappers left Kota and ran away

बूंदी। नैनवां के युवक का अपहरण कर 80 हजार रुपए फिरौती (80 thousand rupees ransom after kidnapping a young man) लेकर अपहरणकर्ता युवक को कोटा नयापुरा छोड़कर फरार (Kidnapper absconds leaving youth in Kota Nayapura) हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात को नैनवां से जयपुर जाने के लिए घर से निकले नैनवां निवासी युवक का अज्ञात बदमाशो ने अपहरण कर परिजनों से 80 हजार रुपए की फिरौती मांगी, वहीं फिरौती की रकम 80 हजार रुपए मिलने पर अपहरणकर्ता युवक कोटा में छोड़ कर फरार हो गये। देर रात परिजनों ने नैनवा थाने में युवक के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट में बताया की युवक रविवार को दिन में घर से जयपुर जाने की कह कर निकला था, जिसके बाद रात को परिजनों के पास अज्ञात बदमाशो द्वारा युवक का टोंक से अपहरण कर फिरौती के लिए फोन आया, तब परिजनों को अपहरण की जानकारी मिली। वहीं अपहरणकर्ताओं ने मारपीट डरा धमका कर विडियो कोल पर युवक की परिजनों से बात करवा कर 80 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच युवक कि तलाश शुरू की।

यह भी पढ़े : पेयजल समस्या को लेकर वार्ड 43 क्षेत्र के महिला- पुरुषों ने टंकी पर चढ़कर किया विरोध प्रदर्शन

अपहरणकर्ता फिरौती की रकम मिलने के बाद युवक को कोटा में छोड़ कर फरार हो गए, अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुटने के बाद युवक कोटा में अपनी बहन के घर पहुंचा ओर परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं नैनवां थानाधिकारी भी युवक की तलाश में कोटा पहुंचे ओर युवक से घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Women and men of Ward 43 area protested by climbing on the tank regarding drinking water problem.

पेयजल समस्या को लेकर वार्ड 43 क्षेत्र के महिला- पुरुषों ने टंकी पर चढ़कर किया विरोध प्रदर्शन

Tale of distressed villages, under Bisalpur drinking water scheme, pipelines laid from house to house - tap points also installed - but no water supply

बदहाल गावों की दास्तान, बीसलपुर पेयजल योजना में घर- घर पाइपलाइन बिछी- नल प्वाइंट भी लगे-लेकिन पानी की सप्लाई नहीं