बूंदी। नैनवां के युवक का अपहरण कर 80 हजार रुपए फिरौती (80 thousand rupees ransom after kidnapping a young man) लेकर अपहरणकर्ता युवक को कोटा नयापुरा छोड़कर फरार (Kidnapper absconds leaving youth in Kota Nayapura) हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात को नैनवां से जयपुर जाने के लिए घर से निकले नैनवां निवासी युवक का अज्ञात बदमाशो ने अपहरण कर परिजनों से 80 हजार रुपए की फिरौती मांगी, वहीं फिरौती की रकम 80 हजार रुपए मिलने पर अपहरणकर्ता युवक कोटा में छोड़ कर फरार हो गये। देर रात परिजनों ने नैनवा थाने में युवक के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में बताया की युवक रविवार को दिन में घर से जयपुर जाने की कह कर निकला था, जिसके बाद रात को परिजनों के पास अज्ञात बदमाशो द्वारा युवक का टोंक से अपहरण कर फिरौती के लिए फोन आया, तब परिजनों को अपहरण की जानकारी मिली। वहीं अपहरणकर्ताओं ने मारपीट डरा धमका कर विडियो कोल पर युवक की परिजनों से बात करवा कर 80 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच युवक कि तलाश शुरू की।
यह भी पढ़े : पेयजल समस्या को लेकर वार्ड 43 क्षेत्र के महिला- पुरुषों ने टंकी पर चढ़कर किया विरोध प्रदर्शन
अपहरणकर्ता फिरौती की रकम मिलने के बाद युवक को कोटा में छोड़ कर फरार हो गए, अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुटने के बाद युवक कोटा में अपनी बहन के घर पहुंचा ओर परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं नैनवां थानाधिकारी भी युवक की तलाश में कोटा पहुंचे ओर युवक से घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।